Khaali Peeli Teaser: ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली का दमदार टीजर आया सामने, फिल्म का एक्शन और बम्बैया स्टाइल कर देगा इम्प्रेस

इस फिल्म को मकबूल खान ने डायरेक्ट किया है. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

खाली पीली टीजर (Image Credit: Instagram)

Khaali Peeli Teaser: ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म खाली पीली (Khaali Peeli) को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है. दरअसल इस फिल्म से ईशान और अनन्या पहली बार एक साथ नजर आने जा रहे हैं. ऐसे में इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए हर कोई काफी एक्साईटेड हैं. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म का दमदार टीजर रिलीज कर दिया है. जिसे देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म दर्शकों को एक क्रेजी राइड पर ले जाएगा. जिसमे ईशान और अनन्या का बेहद ही अलग अवतार देखने को मिल रहा है. जिसे देखने के बाद कोई भी इम्प्रेस हो जाए.

फिल्म के टीजर में पुलिस के वाकी टॉकी पर ऐलान होता है कि एक लड़का और लड़की लफड़ा करके भगाए हैं. ये लड़का और लड़की ईशान और अनन्या है जो किसी पंगे में पड़ गए हैं और काली पीली टैक्सी में भागते फिर रहे हैं. इस टीजर में ईशान और अनन्या ना केवल अपना रोमांटिक अंदाज दिखा रहे हैं बल्कि जमकर एक्शन भी कर रहें हैं. जो काफी शानदार लग रहा है.

इस फिल्म को मकबूल खान ने डायरेक्ट किया है. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर कब आता है और इसमें किस तरह का धमाल देखने को मिलता है. इसे लेकर भी अब  उत्सुकता जग गई है.

Share Now

\