Video: बिग बी ने ‘फ्लाइंग किस’ को लेकर नेशनल टेलीविजन पर अनुष्का का उड़ाया मजाक
अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook/Instagram)

अनुष्का शर्मा का कुछ ही समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो लाइव क्रिकेट मैच के दौरान अपने पति विराट कोहली को फ्लाइंग किस दे रहीं थी. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में विराट ने सेंचुरी पूरी की थी. इसी बात से अनुष्का खुशी से झूम उठीं थी. उनका एक वीडियो देखने को मिला जिसमें वो विराट को फ्लाइंग किस दे रहीं थी.

अब बीते दिनों अनुष्का अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ को प्रमोट करने के लिए वरुण धवन के साथ सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर पहुंची. यहां इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी मौके का फायदा उठाते हुए उस वायरल वीडियो को लेकर अनुष्का की चुटकी ली. उन्होंने अनुष्का से कहा कि टीवी पर क्या आता है वो सब देखते हैं, जिस तरह से वो फ्लाइंग किस दे रहीं थी.

ये रहा अनुष्का शर्मा का वो वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ें: नॉटिंघम टेस्ट: सेंचुरी के बाद कप्तान कोहली और उनकी पत्नी के बीच का ये वीडियो आप मिस नहीं कर सकते

 

View this post on Instagram

 

Best Moment ❤️😍 #proudWifey #virushka #anushkasharma #viratkohli #couplesgoals . . VC @virushka__folyf

A post shared by Anushka Sharma Kohli 👑❤️ (@anushkasharma.k) on

बिग बी की इन बातों पर अनुष्का ठहाके मारकर हंसने लगी. साथ ही वहां मौजूद दर्शक भी जोरों से हंसने लगे. बता दें कि फिल्म ‘सुई धागा’ के माध्यम से वरुण और अनुष्का स्वदेशी सामान के उत्पादन और बिक्री का संदेश दर्शकों को दे रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. ये फिल्म आनेवाली 28 सितंबर को रिलीज हो रही है.