सेल्फी के लिए हिंदी शब्द तलाशने में जुटे अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर बताई अपनी मुश्किल
अमिताभ बच्चन को जिस इंग्लिश के शब्द ने सबसे ज्यादा मुश्किल में डाला वो है ‘सेल्फी.’ बिग बी जानना चाहते हैं कि सेल्फी को हिंदी में क्या बोला जाए. ऐसे में उन्होंने ट्वीट करके लोगों को इस बारे में बताया
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह है इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन अभिनय के साथ-साथ बिग बी की हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं (Language) पर गजब की पकड़ है. कई मौकों पर उनके इस हुनर को देखा भी जाता रहा है. लेकिन हाल ही में बिग बी (Big B) अंग्रेजी के एक शब्द को लेकर दुविधा में पड़ गए. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी इस परेशानी के बारे में भी बताया. दरअसल अमिताभ बच्चन को जिस इंग्लिश के शब्द ने सबसे ज्यादा मुश्किल में डाला वो है ‘सेल्फी’ (Selfie). बिग बी जानना चाहते थे कि सेल्फी को हिंदी में क्या बोला जाए. ऐसे में उन्होंने ट्वीट करके लोगों को इस बारे में बताया साथ ही उन्हें आए दो वाक्यों को शेयर भी किया.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि “पिछले काफी समय से सेल्फी के लिए उपयुक्त हिंदी शब्द के तलाश में था. मुझे कई सारे सुझाव भी मिले. मैं पूरी तरह से अभी संतुष्ट नहीं हुआ. ये है वो दो 'वदय सह उसच :' और व्यतिगत दूरभाषित यंत्र से हस्त उत्पादित स्व चित्र.
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव सेलेब्स में से एक हैं. जो यूजर्स के साथ बराबर संपर्क बनाए रखते हैं. उनके साथ अपने दिल की बात और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. तो वहीं यूजर्स भी महानायक के सोशल मीडिया पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हैं.