Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपनी सेहत को लेकर परेशान हैं. बीते कुछ समय से उन्हें स्वास्थ समबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण डॉक्टरों ने पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. लेकिन बिग बी (Big B) हैं कि अपने काम को पूरा करने में डटे हुए रहते हैं. ऐसे में सेहत में कमजोरी महसूस करने के बाद अब बिग बी को घर पर आराम करना पड़ रहा है. उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखकर उनके फैंस चिंतित हो उठे हैं. इस फोटो में वो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. ये भी पढ़ें: खराब तबीयत से जूझ रहे अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान-गौरी खान के साथ शेयर की फोटो, कही ये बात
अमिताभ बच्चन ने अपनी इस फोटो को फैंस के ये साथ शेयर करते हुए कहा, "फूल, सॉक्स और प्रीमियर लीग...दिनभर की कोशिश इसी में बीती है."
T 3544 - ... the Fowler , the socks and the Premier League .. all day long .. in recouped state attempt .. 🌺 pic.twitter.com/uruPhDcLkT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 9, 2019
फोटो में बिग बी अस्पताल बेड पर लेटे हुए फुटबॉल प्रीमियर लीग (Football Premiere League) देखते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इस स्थिति को देखकर उनके फैंस दुखी हैं और उन्हें आराम करने की गुजारिश कर रहे हैं. लोगों ने ट्विटर पर उन्हें मैसेज भेजकर उनके अच्छे सेहत की कामना की.
पढ़ें लोगों के ये ट्वीट्स-
I want you to live a long life sir.jinki aankho mein doosro ke dukh ko dekh kar aansu aate hai aur phir wo unki madad ke liye chal padte hai. They deserve a much more healthy n longer life
— reshma sayyed (@sayreshma) November 9, 2019
🙏 Namaste SIR.
Jo MARD hote hai unhe
DARD Nahi hota...per unhe
bhi AARAM Chahiye.
Please do take enough REST.
— Nishchal Shah (@Nishchal7264) November 9, 2019
Aap ekdam swasth aur fit ho jaye aur hamare jindagi ki tajgi bane yahi Bhagwan ji se prarthana karte hai
— Isak Mullani (@IsakMullani) November 10, 2019
ये भी पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पिछले 4 दिनों से थे भर्ती. आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले लीवर संबंधित समस्या के चलते बिग बी को नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में रूटीन चेकअप के लिए भर्ती कराया गया था जिसके बाद डॉक्टरों ने उनके सख्त आराम की सलाह देते हुए डिस्चार्ज कर दिया था.