खुलासा: KBC में हिस्सा नहीं ले सकते अमिताभ बच्चन के फैमिली मेंबर्स
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Yogen Shah)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) एक बार फिर अपने 11वें सीजन के साथ दर्शकों के सामने पेश होने जा रहा है. एक बार फिर बिग बी (Big B) अपने उसी अंदाज में हॉट सीट पर प्रतियोगियों से सवाल पूछते और दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. हाल ही में मुंबई (Mumbai) में इस शो को धूमधाम से लॉन्च किया गया.

शो के लॉन्च पर अमिताभ बच्चन से कई सारे सवाल किए गए जिसका उन्होंने जवाब भी दिया. इस दौरान बिग बी ने बताया कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य उनके इस शो में हिस्सा नहीं ले सकता है. हालांकि व अपनी फिल्मों को प्रमोट करने यहां जरूर आ सकते हैं लेकिन इस शो पर बतौर प्रतियोगी वो नहीं खेल सकते.

इसी के साथ उन्होंने कहा कि केबीसी के हॉट सीट (hot seat) पर बैठने से उन्हें डर लगता है क्योंकि उनकी जनरल नॉलेज बेहद खराब है.

अपने इस हिट शो के शुरूआती दौर को याद करते हुए बिग बी ने कहा कि साल 2000 जब वो ये शो करने जा रहे थे तब कई लोगों ने उन्हें इसे करने से मना किया था. इसी के साथ परिवार की भी यही सलाह थी कि इस शो न किया जाए. लेकिन क्योंकि वो अपने करियर में कुछ नया करना चाहते थे, उन्होंने ये शो किया. शो से जुड़े लोग काफी रिस्पॉन्सिबल थे और इसलिए उन्हें लगा कि इसे जरूर करना चाहिए. आज वो इस शो पर गर्व महसूस करते हैं.