अमिताभ बच्चन पर भी छाया फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार, मुकेश अंबानी के साथ देखने पहुंचे सेमी-फाइनल मैच (देखें वीडियो)
फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं बल्कि सितारों पर भी खूब चढ़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन को स्टेडियम में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है.
फुटबॉल वर्ल्ड कप का खुमार सिर्फ आम आदमी पर ही नहीं बल्कि सितारों पर भी खूब चढ़ा हुआ है. बॉलीवुड के बहुत से सितारें फुटबॉल वर्ल्ड कप को फॉलो कर रहे हैं. अभी यह टूर्नामेंट नॉकआउट स्टेज पर पहुंच चुका है. बीते दो दिनों में दोनों सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए हैं. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली भी रूस में मैच देखने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ मुकेश अंबानी को भी देखा गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुकेश अंबानी और अमिताभ बच्चन को स्टेडियम में एंट्री लेते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ दिख रहा है. अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी अपनी सीट्स की ओर जाते हुए दिख रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को फ्रांस और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से हरा दिया था और तीसरी बार फुटबॉल विश कप के फाइनल का टिकेट हासिल किया था. बुधवार को इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया .क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. अब रविवार को क्रोएशिया और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.