डब्बू रतनानी के साल 2019 के नए कैलेंडर पर दिखेगा अमिताभ बच्चन का हैंडसम स्टाइल, अभिषेक बच्चन ने भी दिखाया स्वैग
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन (Photo Credits: Instagram)

साल 2019 का स्वागत (welcome 2019) देश और दुनियाभर में बड़े ही धूमधाम से किया गया. इसी के साथ बॉलीवुड में फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) भी इस साल का अपना नया कैलेंडर पेश कर रहे हैं. हर साल की तरह कई सारे सलेब्स इसके लिए अपने यूनिक और हैंडसम स्टाइल में पोज कर रहे हैं. अभी हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी डब्बू के साथ मिलकर इसके लिए शूट किया.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर इस कैलेंडर से अपने अपने लुक को शेयर किया है. इस फोटो में बिग बी सूट बूट पहने हुए शानदार अंदाज में टेलीफोन बूथ से निकलते हुए नजर आ रहे हैं.

इंटरनेट पर इस फोटोशूट (photo shoot) से एक और फोटो देखने को मिला है जिसमें वो डब्बू के पूरे परिवार के साथ पोज करते हुए नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि बिग बी साल 2001 से ही इस कैलेंडर पर नजर आ रहे हैं. हर साल वो एक नए अंदाज में इस कैलेंडर के लिए पोज करते हुए आए हैं.

डब्बू रतनानी के परिवार के साथ पोज करते हुए अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

उनके अलावा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी कैलेंडर के लिए पोज किया. अभिषेक ने अपने फोटोशूट से एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया है.

आपको बता दें कि इस साल कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इस कैलेंडर पर अपना डेब्यू करने वाले हैं. इसी के साथ कई सारे सेलेब्स ने डब्बू रतनानी के लिए कैलेंडर के लिए पोज किया है.