Ashish Chanchlani Backs Out Amid Allahbadia Controversy: रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच आशीष चंचलानी ने ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की स्क्रीनिंग की होस्टिंग से किया किनारा!

Ashish Chanchlani Backs Out Amid Allahbadia Controversy: पॉपुलर यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की स्क्रीनिंग होस्ट करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी और इसके पीछे सेहत का हवाला दिया है. हालांकि, यह फैसला उस समय आया है जब पॉपुलर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया उर्फ ​​बीयरबाइसेप्स को ‘इंडियाज़ गॉट लेटेंट’ शो में अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. India's Got Latent Show: 'अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी', Ranveer Allahbadia के बाद अब Apoorva Mukhija पर फूटा लोगों का गुस्सा, गंदे कमेंट्स के लिए सोशल मीडिया पर किया ट्रोल (Watch Video)

आशीष चंचलानी भी इस शो में मेहमान थे, लेकिन 'डार्क कॉमेडी' से जुड़े विवाद में उनकी कोई सीधी भागीदारी नहीं थी. इसके बावजूद वह नेटिज़न्स के निशाने पर हैं. हाल ही में आशीष ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "हेलो दोस्तों. मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं, इसलिए मैं 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा और ना ही होस्ट कर पाऊंगा."

Ashish Chanchlani’s IG Story 

(Photo Credit: @ashishchanchlani/ Instagram)

 

उन्होंने आगे लिखा, "लेकिन चिंता मत करो, जिन्हें सिलेक्ट किया गया है वे जाकर शो का मजा ले सकते हैं. मुझे पता है कि मैं आप सबको बहुत मिस करने वाला हूं! लव यू 3000."

आशीष का यह फैसला तब आया जब एक दिन पहले समय रैना ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर नोट शेयर किया था. उन्होंने बताया कि वह इस पूरे घटनाक्रम को समझ नहीं पा रहे हैं और इसी कारण उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए हैं.

उधर, मार्वल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड', जिसमें एंथनी मैकी नए कैप्टन अमेरिका के रूप में नजर आएंगे, वैलेंटाइन्स डे 2025 यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.