'Abir Gulaal' Songs Removed from YouTube: पहलगाम हमले के बाद बहिष्कार की मांग तेज, फवाद खान और वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' के गाने YouTube से हटे
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ बहिष्कार की मांग तेज हो गई है.
'Abir Gulaal' Songs Removed from YouTube: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के खिलाफ बहिष्कार की मांग तेज हो गई है. इसी बीच खबर है कि फिल्म के दोनों गाने अब YouTube इंडिया से हटा दिए गए हैं. फिल्म के दो गाने – रोमांटिक ट्रैक 'खुदाया इश्क' और डांस नंबर 'अंग्रेजी रंगरसिया' – कुछ दिन पहले ही रिलीज किए गए थे. लेकिन अब ये गाने न तो प्रोडक्शन हाउस A Richer Lens Entertainment के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं और न ही म्यूजिक लेबल Saregama के ऑफिशियल चैनल पर मिल रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह फैसला सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद लिया गया है. यूजर्स भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच हुए इस कोलैबोरेशन का विरोध कर रहे हैं और इसे देश की भावनाओं के खिलाफ बता रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने 'तैन तैन' नामक एक नया गाना बुधवार को रिलीज करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक वह गाना भी रिलीज नहीं हुआ है.
फिल्म के निर्माता और कलाकारों की ओर से अभी तक गानों के हटाए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 'अबीर गुलाल' की रिलीज़ पर भी इस विवाद का असर पड़ेगा.