मिर्जापुर: वास्तविक कहानी को दर्शाती है पंकज त्रिपाठी- अली फजल की ये वेब-सीरीज
अमेजन प्राइम की वेब-सीरीज 'मिर्जापुर' हाल ही में रिलीज की गई है जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि आप उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में हैं
अमेजन प्राइम की वेब-सीरीज 'मिर्जापुर' हाल ही में रिलीज की गई है. इस वेब सीरीज को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से होने के नाते ये बात मैं बेहद पक्के तौर पर कह सकता हूं कि इस वेब सीरीज, इसके डायलॉग्स और साथ ही इसके किरदार आपको 'मिर्जापुर' में होने का एहसास कराएंगे.
वेब सीरीज को देखने वाला कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से जुड़ पाएगा. इसकी कहानी वाकई मजेदार है. मामी फिल्म फेस्टिवल में 'मिर्जापुर' के दो एपिसोड्स देखने के बाद मैं ये कह सकता हूं कि इसकी कहानी और अन्य तथ्य असल मिर्जापुर से काफी मेल खाते हैं.
इस फिल्म की पटकथा इसकी असली जान है जिसके चलते हम इस कहानी की तरफ आकर्षित हुए. अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में भी उमदा अभिनय किया है. इसी के साथ फिल्म में अली फजल, विक्रांत मस्से, दिवेंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी,श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल और हर्षिता कौर भी इस फिल्म में शानदार अभिनय में नजर आ रहे हैं.
अगर आपने अपने होम टाउन को मिस कर रहे हैं तो आपको अमेजन प्राइम की इस वेब सीरीज को जरूर देखना चाहिए. इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 16 नवंबर से शुरू कर दी गई है.