जया बच्चन पर इस बात को लेकर भड़के अमर सिंह, कहा- अपने पति से कहो जुम्मा-चुम्मा न करें

अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त रह चुके राज्यासभा सदस्य अमर सिंह ने जया बच्चन पर जमकर निशाना साधा. अमर सिंह ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो शेयर करके अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन पर भी तंज कसा और कहा कि जया बच्चन को इन्हें फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने से रोकना चाहिए.

जया बच्चन, अमर सिंह और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के करीबी दोस्त रह चुके राज्यसभा सदस्य अमर सिंह (Amar Singh) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) और उनके पूरे परिवार पर निशाना साधते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अमर सिंह जया को नसीहत दे रहे हैं कि उन्हें अपने पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), बहु ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को फिल्मों में बोल्ड सीन्स देने से रोकना चाहिए.

अमर सिंह ने अपने वीडियो को फेसबुक पर शेयर करके लिखा, 'एक अजीब माहौल देश है. महिलाओं के उत्पीड़न के बारे में बात कर रहे हैं. कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो अब साथी नहीं हैं. महिलाओं के बारे में बड़ी पीड़ा से बोल रही थीं. कह रही थीं कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं. पोर्नोग्राफी या चलचित्रों के गंदे परिदृश्य अगर आप टीवी में देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है. रिमोट दबा दीजिए सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरी भी बेटी है.''

आगे उन्होंने कहा, "तो कम से कम आप मां हैं, पत्नी हैं. मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है. आप अपनी पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें. आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाए तो न करें. इसके आगे अमर सिंह ने कहा कि आप अपनी पुत्रवधू को क्यों नहीं कहतीं कि 'ऐ दिल है मुश्किल' फिल्म में जो परिदृ्श्य उन्होंने किए हैं वो न करें. आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कहतीं कि यश चोपड़ा की 'धूम' में नायिका लगभग नग्न हो जाती है. उन दृश्यों को देखकर युवाओं मानस पटल पर क्या अच्छा प्रभाव पड़ेगा?"

जया बच्चन पर तीखा प्रहार करते हुए अमर सिंह ने कहा, "घर की महिला होने के नाते आप भाषण दे रही हैं सदन में. तो अब गूंगी और बहरी रह गई हैं. पहले अपने घर में सुधार करिए. समाज में जो विकृति है उसमें पूरे सिनेमा जगत की भी भूमिका है. दिलीप कुमार, बिमल राय ने अपनी आंखों से प्यार दिखा दिया था. उन्हें रपट जइयो और लिपट जइयो करने की जरूरत नहीं पड़ी थी."

अमर सिंह के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उसपर कमेंट करके उनकी बातों की सराहना की है और उन्हें सही बताया है. वहीं कई लोग उनपर सवाल भी उठा रहे हैं.

Share Now

\