'मी टू कैंपेन' के चलते नाना पाटेकर के बाद अब कई सारे सेलिब्रिटीज यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ जैसे आरोप में फंस चुके हैं. हाल ही में राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने अलोक नाथ के खिलाफ यौन उत्पीड़न और जबरन शराब पिलाने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में अलोक नाथ को जमकर फटकार लगाई और सरेआम उन्हें लेकर खुलासा किया. इसके बाद से ही अलोक नाथ की रातों की नींद मानों उड़ी हुई है. इस मामले को उन्होंने अब कानूनी रूप से निपटने का फैसला किया है.
अलोक नाथ ने विनता के खिलाफ सिविल डिफेमेशन का केस दर्ज करते हुए उनसे मांग की है कि वो लिखित रूप से उनसे माफी मांगे और साथ ही हर्जाने के तौर पर एक रुपया भी दें.
#AlokNath has filed a civil defamation suit against writer producer Vinta Nanda seeking a written apology and Rs 1 as compensation. Nanda had accused Alok Nath of rape #MeToo pic.twitter.com/hSMwfsRdp1
— ANI (@ANI) October 15, 2018
आपको बता दें कि विनता ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया और बताया कि 19 साल पहले अलोक नाथ ने उन्हें शराब पिलाकर उनके साथ बदसलूकी की. इस मामले में अब इन दोनों के बीच कानूनी रूप से जंग छिड़ गई है.
ये भी पढ़ें: फिल्मों में ‘संस्कारी बाबू’ का किरदार निभाने वाले आलोक नाथ पर महिला प्रोड्यूसर ने लगाया रेप का आरोप
इस मामले में आलोक नाथ की पत्नी ने भी उनका सपोर्ट किया और कहा कि विनता कि विनता द्वारा उनपर लगाए गए सभी आरोपों की पुलिस जांच होनी चाहिए होनी चाहिए.