संस्कारी बाबू आलोक नाथ को मिली अग्रिम जमानत, विंता नंदा ने लगाया था रेप का आरोप
आलोक नाथ और विंता नंदा (Photo Credits: ANI)

संस्कारी एक्टर आलोक नाथ (Alok Nath) को विंता नंदा  (Vinta Nanda) रेप केस में अग्रिम जमानत मिल गई है. दिंडोशी सत्र न्यायालय ने यह फैसला सुनाया है. लेखिका-निर्देशिका विंता नंदा  ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार का आरोप लगाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया था. विंता नंदा ने बताया था कि जब वो टीवी शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी, तब आलोक नाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था. संस्कारी एक्टर के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.

विंता नंदा ने हाल ही में कहा था कि, "मैंने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. मुझे तीन हफ्ते बाद फोन कर बताया गया कि एफआईआर दर्ज की जा रही है. पिछले हफ्ते एफआईआर दर्ज हुई. इसके बाद अब फिर से जवादेही मेरे ऊपर आ गई है जबकि एफआईआर के बाद आलोक नाथ को अरेस्ट कर लेना चाहिए था. 20 साल बाद अब मुझे मेडिकल जांच के लिए जाना होगा. आज ही मैंने एक न्यूज पेपर में पढ़ा कि मुझे मेडिकल जांच करानी होगी तब ही आगे की प्रक्रिया होगी."

आपको बता दें कि मी टू अभियान के चलते आलोक नाथ पर कई और महिलाओं ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. आलोक नाथ के अलावा फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों का नाम मी टू अभियान में सामने आया था.