करण जौहर की कठपुतली बनकर रह जाएंगी आलिया भट्ट: कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग मेरे खिलाफ एकजुट होकर षड़यंत्र रच रहे हैं लेकिन मैं भी इन्हें नहीं छोडूंगी
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) की रिलीज के साथ अब एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ है. वैसे तो इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही हैं. लेकिन अब कंगना का कहना है कि उनकी इस फिल्म को फिल्म इंडस्ट्री से बिलकुल भी सपोर्ट नहीं मिल रहा और ना ही इस इंडस्ट्री का कोई कलाकार ये फिल्म देखने गया. कंगना ने हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसे कलाकारों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि इनमें से किसी ने भी उनकी इस फिल्म को लेकर उनका साथ नहीं दिया और इंडस्ट्री में सभी मिलकर उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं क्योंकि उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बातचीत की थी.
वहीं हाल ही में जब आलिया भट्ट से कंगना की नाराजगी के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, "उम्मीद है वो मुझे नापसंद नहीं करती हैं और मुझे नहीं लगता कि वो ऐसा करेंगी. मुझे नहीं लगता कि मैंने जानबूझकर उन्हें ठेस पहुंचाने के लिए कोई भी काम किया है. मैं उनसे नीजी तौर पर माफी मांगूंगी.
अब पिंकविला की खबर के अनुसार, जब कंगना से आलिया के इस बयान के बारे में चर्चा की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा, "मैंने आलिया भट्ट से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि मणिकर्णिका मेरा नीजी विवाद है क्योंकि ये एक ऐसी फिल्म है जिसके बारे में देश बात कर रहा है और बॉलीवुड इस तरह से प्रोजेक्ट के बारे में शांत क्यों है? मैंने उनसे पूछा कि वो मेरी फिल्म देखने से इतना क्यों डर रही हैं? इसके बाद मैंने उन्हें सलाह दी कि उन्हें थोड़ी हिम्मत जुटानी चाहिए और एक ऐसी महत्वपूर्ण फिल्म का समर्थन करना चाहिए जो महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रवाद पर शामिल है. अगर उनके पास अपनी खुदकी आवाज नहीं है तो फिर वो करण जौहर की कठपुतली बनकर रह जाएंगी. मैंने आलिया से कहा कि अगर उनका उद्देश सिर्फ पैसे कमाना है तो फिर उनकी सफलता का कोई मतलब नहीं रह जाता है. असली सफलता तब आती है जब आप अपनी जिम्मेदारियों को समझें. ये नेपोटिज्म गंग सिर्फ एक दूसरे से फेवर लेना और देना जानती है लेकिन उम्मीद है तुम इससे ऊपर उठ जाओ."
आपको बता दें कि कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री को जमकर लताड़ लगाते हुए कहा, "मानों ये सभी किसी क्लास के स्टूडेंट्स की तरह हैं जो किसी एक बच्चे पर टारगेट कर रहे हैं और अपना ग्रुप बनाकर उनके खिलाफ षड़यंत्र रच रहे हैं."
अब कंगना के इन बयानों से आगे और क्या-क्या बवाल होता है ये तो आनेवाला वक्त ही बता पाएगा.