अभी शादी के बंधन में नहीं बंधने वाले हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

आलिया और रणबीर पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को हाथों में हाथ डाले कई बार साथ में भी देखा गया है. ऐसे में चर्चा थी कि रणबीर और आलिया जल्द ही शादी के बंधन बंधने जा रहे हैं. लेकिन आलिया के परिवार ने इसे अफवाह बताया है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Photo Credits : Instagram)

इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के शादी (Wedding) की खबरें काफी जोरो पर हैं. माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि आलिया के परिवार (Family) के एक करीबी सदस्य ने यह साफतौर पर कह दिया है कि हाल ही में शादी करने का दोनों का कोई विचार नहीं है. आलिया को मुंबई में डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ( Sabyasachi Mukherjee) के स्टोर के बाहर देखा गया था जिसके बाद यह खबरें आने लगी कि आलिया ने अपनी शादी के लहंगे का ऑर्डर दिया है.

आलिया के चाचा और निर्माता ने शुक्रवार को इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया, "यह सब बकवास है. कौन इस तरह की अफवाहें फैला रहा है?"

आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने भी इस खबर को झूठा करार दिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर पिछले साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को हाथों में हाथ डाले कई बार साथ में भी देखा गया है. दोनों ने इसी साल अपने रिश्ते का खुलासा किया.

Share Now

\