अक्षय कुमार और सैफ अली खान के बेटों के बीच भी है जबरदस्त बॉन्डिंग, एक साथ डिनर करने पहुंचे आरव और इब्राहीम
आरव और इब्राहीम के संग पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी इनके साथ नजर आई. मीडिया की मौजूदगी को देख ये स्टारकिड भी मस्ती के मूड में दिखाई दिए. देखिए तस्वीरें.
फिल्म मैं खिलाड़ी और तू अनाड़ी से मशहूर हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की जोड़ी भले ही परदे पर ना दिखाई दे रही हो लेकिन इनके बेटों के बीच भी जबरदस्त बॉन्डिंग हैं. अक्षय कुमार के बेटे आरव (Aarav) और सैफ अली खान के बेटे इब्राहीम (Ibrahim Ali Khan ) को एक बार फिर साथ देखा गया है. आरव और इब्राहीम अपने दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंचे.
आरव और इब्राहीम के संग पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला (Aalia Furniturewalla) भी इनके साथ नजर आई. मीडिया की मौजूदगी को देख ये स्टारकिड भी मस्ती के मूड में दिखाई दिए. इस दौरान आरव ने जहां ब्लैक लुक को चूज किया वहीं इब्राहीम पापा सैफ अली खान की तरह बेहद कूल लुक में नजर आए. तो वहीं आलिया फर्नीचरवाला तो गरीब बच्चों के साथ घिरी दिखाई दी. बच्चों के इस प्यार को आलिया काफी एन्जॉय कर रही थी.
इस डिनर डेट के बाद ये सभी एक साथ एक कार में घर के लिए रवाना हो गए.
वैसे आरव और इब्राहिम के बॉलीवुड में अभी डेब्यू करने को लेकर कोई चर्चा नहीं है. लेकिन आलिया फर्नीचरवाला सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन में नजर आएंगी. हाल में इस फिल्म की शूटिंग के लिए आलिया सैफ के साथ लंदन गई हुई थी.