अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के लिए अच्छी खबर, महाराष्ट्र में होगी टैक्स फ्री

अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है.

फिल्म 'मिशन मंगल' की कास्ट (Photo Credits: Facebook)

15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की. फिल्म की इस कमाई ने साबित कर दिया की ये फिल्म जिस उम्मीद के साथ बनाई गई उसमें ये कामयाब हुई हैं. ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने अपनी बैठक में अक्षय कुमार की इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है. जिसके बाद इस फिल्म की कमाई में और भी बढ़त होने की उम्मीद जताई जा रही हैं.

आपको बता दे कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल संग जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों का दर्शकों के बीच काफी बज्ज देखने को मिला था. हालांकि कमाई के मामले में अक्षय ने बाजी मारी है. उनकी ये फिल्म अब तक 168 करोड़ से उपर की कमाई कर चुकी है. इस बात की जानकारी ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने दी है. यह भी पढ़े: मिशन मंगल की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार को किया ये मैसेज, एक्टर का रिप्लाई जीत लेगा आपका दिल.

आपको बता दे कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी जैसी एक्ट्रेस का भी दम देखने को मिल रहा हैं. ये फिल्म मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी है.

Share Now

\