लोकसभा चुनाव 2019: चांदनी चौक से BJP के टिकट पर मैदान में उतर सकते हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार?
लोकसभा चुनाव 2019 की सभी तारीख अब सामने आ चुकी हैं और ऐसे में अक्षय कुमार को लेकर ये खबर सामने आई है
लोकसभा चुनाव 2019 (General Elections 2019) की घोषणा हो चुकी है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी और दल चुनावी मैदान में एक दूसरे का आमना-सामना करने की तैयारी में हैं. अब यहां जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है वहां पर अलग-अलग कैंडिडेट के नामों को लेकर कयास लगाया जा रहा है. ऐसे में अब इस चर्चा में बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जानेवाले अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ चुका है.
न्यूज 18 की खबर के अनुसार, कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी के टिकट पर चांदनी चौक (Chandni Chowk) लोकसभा क्षेत्र से अक्षय भी चुनाव लड़ सकते हैं. देश और दुनियाभर में अक्षय की फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है. इसी के साथ अक्षय की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र सरकार में मौजूदा मंत्रियों के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए अक्षय को लेकर ये चर्चा की जा रही है कि फिल्मों के बाद वो सियासी मैदान में भी उतर सकेंगे.
वैसे इस खबर को लेकर अक्षय या उनकी टीम द्वारा पुष्टि नहीं की गई लेकिन मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा ला बाजार गर्म है.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स को टैग कर उनसे अनुरोध किया था कि वें सबही नागरिकों को वोट करने के लिए जागरूक करें. यहां उन्होंने अक्षय को भी टैग करके लिखा था, "थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को भी एक सुपरहिट कथा बनाइए."
उनके इस ट्वीट पर अक्षय ने जवाब देते हुए लिखा था, "देश और देशवासियों के बीच मतदान को एक सुपरहिट प्रेम कथा होना ही चाहिए. सच्चे लोकतंत्र की यही निशानी है."