अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी और कंगना रनौत-मीडिया विवाद पर दिया ये बड़ा बयान
मुंबई में फिल्म 'मिशन मंगल' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर अक्षय कुमार ने कंगना रनौत और मीडिया के बीच हुई अनबन को लेकर भी बातचीत की. अक्षय ने इस मामले पर कहा कि मीडिया और कलाकार इन दिनों का रिश्ता पति-पत्नी जैसा होता है और दोनों को एक दूसरे की जरूरत है. इसलिए ये मामला जल्द से जल्द शांत हो जाना चाहिए.
बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज मुंबई में मीडिया की उपस्थिति में अपनी फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) का ट्रेलर लॉन्च किया. इस इवेंट पर अक्षय के साथ फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू और कीर्ति कुल्हारी भी मौजूद थी. इस दौरान अक्षय ने मीडिया और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच हुए विवाद को लेकर भी बयान दिया.
अक्षय ने पूरे मामले पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा, "एक मीडिया और एक एक्टर का बहुत ही गहरा संबंध होता है, एक मिया-बीवी जैसा संबंध. जो थोड़ी बहुत नोंक-झोंक हुई थी मैं चाहता हूं कि ये सुलझ जाए क्योंकि हमें आपको बहुत जरूरत है. आपके जरिए ही हम अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं और ये दोनों तरफ से है. वैसे तो मुझे इसके बारे में ज्यादा मालूम नहीं है क्योंकि पिछले 20 दिनों से मैं लंदन में था. जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन उम्मीद है ये जल्द से जल्द सुलझ जाए."
अक्षय ने अपने बयान में इस बात को स्पष्ट कर दिया कि वो भी दोनों ओर से शांति चाहते हैं और मामले को सुलझाना चाहते हैं.
बता दें कि कुछ ही दिनों पहले फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgemental Hai Kya) के सॉन्ग लॉन्च पर कंगना ने एक रिपोर्टर को उसके आर्टिकल्स के लिए आड़े हाथ लेते हुए उसकी खिंचाई की. इसके बाद मामला उलझता चला गया और मुंबई के मनोरंजन पत्रकारों ने कंगना पर बैन की घोषणा की. वहीं कंगना ने एक वीडियो जारी करके पत्रकारों पर भी कड़े शब्दों का उपयोग किया.
अपने हालिया मीडिया इंटरव्यूज में कंगना ने कहा कि वो मीडिया के एक वर्ग पर सवाल उठा रही हैं जो उन्हें बीते कुछ दिनों से तंग कर रहा है और बिना वजह उनके काम की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा.