कमाई के मामले में अक्षय कुमार बॉलीवुड में अव्वल, फोर्ब्स की लिस्ट में मिला ये स्थान
अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया (World) में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट को जारी कर दी है. भारत के लिए ये काफी हैरान करने वाली लिस्ट है. भारत की तरफ से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इकलौते ऐसे एक्टर है जो इस लिस्ट में शामिल हुए हैं. अक्षय कुमार को इस लिस्ट में 35वें नंबर पर जगह मिली है. आपको बता दे कि मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) इस लिस्ट में पहले स्थान पर है. फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार जून 2018 से जून 2019 तक के बीच में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अक्षय कुमार ने सबसे ज्यादा कमाई की. अक्षय ने 444 करोड़ की कमाई की है.

एक साल में औसतन 3 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार की कमाई फिल्मों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी खूब पैसे कमाते है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय इस समय 20 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स कर रहे हैं. अक्षय की इस कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट के अनुसार कमाई के मामले में अक्की इंटरनेशनल स्टार्स रिहाना, जैकी चैन, स्कारलेट जोहानसन और ब्रैडली कूपर से भी आगे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

आखिरी बार फिल्म केसरी में नजर आने वाले अक्षय कुमार की इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. जबकि उनकी आनेवाली फिल्मों में मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज, लक्ष्मी बॉम्ब और सूर्यवंशी शामिल हैं. हाल ही में अक्षय ने अपनी फिल्म मिशन मंगल का टीजर सामने लाया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ये फिल्म इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज हो रही है. जबकि हाउसफुल 4 और गुड न्यूज भी इसी साल रिलीज होंगी.