अक्षय कुमार ने मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ किया ऐसा प्रैंक, इंटरनेट पर Viral हुआ मजेदार Video
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जानेवाले एक्टर अक्षय कुमार अक्सर अपने मजेदार प्रैंक्स के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में अक्षय ने मीडिया फोटोग्राफर्स की चुटकी लेते हुए उनका साथ भी ऐसा प्रैंक किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जानेवाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अक्सर अपने मजेदार प्रैंक्स (Pranks) के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में अक्षय ने मीडिया फोटोग्राफर्स की चुटकी लेते हुए उनका साथ भी ऐसा प्रैंक किया जिसका वीडियो (Video) अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये बात तो सभी जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स को क्लिक करने मीडिया अक्सर मौजूद रहती है.
ऐसे में हाल ही में जब अक्षय अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ कहीं जा रहे थे तब उन्होंने मीडिया के सामने लड़खड़ाकर गिरने का नाटक किया जिसे देखकर पापाराजी भी कुछ देर के लिए हैरान रह गईं. लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि अक्षय तो उनके साथ मजाक कर रहे थे. ये भी पढ़ें: आमिर खान की रिक्वेस्ट पर अक्षय कुमार ने बदल दी बच्चन पांडे की रिलीज डेट, अब इस तारीख को आएगी सिनेमाघरों में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय बोट से उतारकर अपने साथियों के साथ जा रहे थे जब मीडिया उन्हें क्लिक कर रही थी. उस दौरान अक्षय उन्हें संभलकर चलने के लिए सतर्क भी करते हैं. ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए अक्षय मीडियाकर्मियों के सामने गिरने का नाटक करते हैं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग हंस रहे हैं और साथ ही उनकी इस बात को लेकर सराहना कर रहे हैं कि वो मीडिया से भी काफी विनम्रता से पेश आते हैं. बात करें फिल्मों की तो अक्षय जल्द ही सूर्यवंशी, बच्चन पांडे और लक्ष्मी बम जैसी फिल्मों में नजर आएंगे