पुलवामा आतंकी हमला: शहीद सैनिकों के परिवार के लिए अक्षय कुमार ने उठाया बड़ा कदम, दिए इतने करोड़
बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, सलमान खान और दिलजीत दोसांझ के बाद अब अक्षय कुमार भी शहीद सैनिकों के परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जानेवाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ अपनी फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी एक सच्चे देशभक्त हैं. 14 फरवरी, गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के परिवारवालों को अक्षय कुमार ने 5 करोड़ रूपए का दान देकर आर्थिक सहायता पहुंचाई है. अक्षय ने शहीदों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए ये दान दिया.
हमले की खबर सामने आने के बाद अक्षय ने ट्विटर पर इसके विरोध में अपना गुस्सा और दुख व्यक्त करते हुए कहा था, "पुलवामा हमले को हम भुला नहीं सकते. हम गुस्से में हैं और ये वक्त है कुछ कर दिखाने का. इसलिए अभी पुलवामा में शहीद सैनिकों को http://www.bharatkeveer.gov.in पर जाकर दान करें क्योंकि शहीदों को श्रद्धांजलि देने का इससे बेहतर कोई और उपाय नहीं हो सकता. दान करने के लिए ये अधिकारिक साईट है. कृपया नकली वेबसाइट्स के जाल में न फंसे."
आपको बता दें कि शहीद सैनिकों के परिवारवालों को अक्षय कुमार सहित अमिताभ बच्चन, सलमान खान, दिलजीत दोसांझ और बॉलीवुड के अन्य कई सेलेब्स ने आर्थिक सहायता पहुंचाई है.