अजय देवगन की फिल्म तानाजी का पोस्टर शेयर कर अक्षय कुमार ने कहा- 30 साल पहले हमने साथ सफर शुरू किया था
अपने 30 साल के सफर में अजय देवगन और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. सुहाग, खाकी, इंसान और सिंबा के बाद इनकी झलक अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी में भी साथ दिखाई देगी.
बॉलीवुड के दमदार एक्शन हीरो अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्मों की सेंचुरी लगाने जा रहे हैं. फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियर अजय देवगन (Akshay Kumar) की 100वीं फिल्म होगी जो अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में अब हर कोई अजय देवगन को उनकी इस कामयाबी पर बधाई दे रहा है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) तक कई सितारों ने अजय देवगन को उनकी इस 100वीं फिल्म के लिए बधाई दी है. ऐसे में अब अजय देवगन को साथ मिला है उनके एक सबसे अच्छे साथ रहे अक्षय कुमार का.
30 साल पहले एक साथ अपने करियर किसी शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही इंडस्ट्री में बतौर एक्शन हीरो आए. आज इन दोनों की गिनती बॉलीवुड में सुपरस्टार के तौर पर होती है. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने फिल्म तानाजी का नया पोस्टर शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला पोस्ट किया है.
अक्षय ने लिखा कि 30 साल पहले हमने इंडस्ट्री में एक साथ सफर शुरू किया था. मैंने आपका ग्राफ देखता आ रहा हूं जो मजबूती से बढ़ता ही जा रहा है. अब आप तानाजी के साथ सेंचुरी लगाने जा रहे हैं. ऐसे में मैं आपको ढेर सारा प्यार देना चाहूंगा. चमकते रहो मेरे दोस्त.
आपको बता दे कि अपने 30 साल के सफर में अजय देवगन और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. सुहाग, खाकी, इंसान और सिंबा के बाद इनकी झलक अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी में भी साथ दिखाई देगी.