पंजाब के फरीदकोट स्थित बरगाड़ी में सिखों के पवित्र ग्रंथ 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब' अपमान मामले में हाल ही में अक्षय कुमार, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल को स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम ने समन जारी करके उन्हें 21 नवंबर को अमृतसर के सर्किट हाउस में पेश होने का आदेश दिया था. आपको बता दें कि इन सभी को बरगाड़ी में अपमान और कोटकपूरा समेत बहिबल कलां फायरिंग के संबंध में जांच के लिए SIT के सामने पेश होने को कहा गया. इस मामले में अब अक्षय कुमार ने आज अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने ट्विटर पर अपना स्टेटमेंट पेश करते हुए इस मामले में अपना क्लेरिफिकेशन दिया है.
अक्षय कुमार पर आरोप लगते आए हैं कि उन्होंने डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम सिंह को माफी दिलवाने में मीडिएटर का काम किया है. कहा गया कि इसके लिए अक्षय कुमार के घर पर सुखबीर बादल समेत अन्य लोगों की मुलाकात भी हुई थी. अब अक्षय ने अपना बयान जारी करके कहा, "मैं गुरमीत राम रहीम सिंह से कभी नहीं मिला. मुझे पता चला कि किसी समय गुरमीत राम रहीम सिंह जुहू स्थित मेरे घर के पास रहा करते थे. लेकिन हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई. बीते कुछ साल में, मैंने सिख समुदाय और उनकी परंपरा को समर्पित फिल्में 'सिंह इज किंग' और 'केसरी' बनाई है. एक पंजाबी होने के नाते मैं गर्व महसूस करता हूं और सिखों की भावनाओं को सर्वोपरि रखता हूं . मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा जो सिखों की भावनाओं को आहत करे. मेरा ये बयान बिलकुल सच है. जो गलत साबित कर सकता है मैं उन्हें चैलेंज करता हूं ."
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2018
आपको बता दें कि इस मामले में एस आई टी की टीम अब तक कई बड़े अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है.