मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन स्विट्जरलैंड में शुरू हो चुका है. अंबानी परिवार के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन की पहली तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ चुके हैं. तस्वीरों में अंबानी परिवार का यह सेलिब्रेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है. तस्वीरों में मुकेश अंबानी बेटी ईशा अंबानी के साथ नजर आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबानी फैमिली स्विट्जरलैंड के पांच सितारा होटल बैडरट पैलेस में ठहर रहे हैं. इस होटल के एक कमरे की सबसे कम कीमत 98,500 रुपए हैं. वहीं, इस होटल का सबसे महंगा सुइट 3.08 लाख रुपए का है.
बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता जल्द ही सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. 9 मार्च, 2019 को आकाश और श्लोका एक दूजे के हो जाएंगे. शादी की तैयारियां पूरे जोरों-शोरों से चल रही हैं. हाल ही में मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे.