बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार

ख़बरों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 6 बजे विले पार्ले पश्चिम के शमशान में होगा. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे.

बॉलीवुड के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर अजय देवगन के पिता वीरु देवगन Photo: yogen Shah

बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया है. वे बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के पिता थे. वीरू देवगन ने सोमवार सुबह अंतिम सांस ली. ख़बरों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार सोमवार शाम 6 बजे विले पार्ले पश्चिम के शमशान में होगा. बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहे थे.  वीरू ने लाल बादशाह, इश्क फूल और कांटे जैसे कई फिल्मों में  बतौर एक्शन डॉयरेक्टर काम किया है. उन्होंने हिंदुस्तान की कसम फिल्म का निर्देशन भी किया था.

वीरू देवगन के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उन्होंने बॉलीवुड में बतौर ऐक्शन डायरेक्टर अपनी पहचान बनाई. उन्होंने फिल्म हिंदुस्तान की कसम का निर्देशन किया था जिसमें उनके बेटे अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि वीरू देवगन मीडिया स्पॉटलाइट से दूर ही रहे लेकिन एक फिल्म निर्देशक के तौर पर इंडस्ट्री में उन्हें काफी सम्मान प्राप्त है.

वीरू देवगन को बॉलीवुड के इवेंट्स में जाना पसंद नहीं था. उन्हें आखिरी बार फिल्म 'टोटल धमाल' की स्क्रीनिंग के मौके पर देखा गया था.

Share Now

\