VIDEO: 'पेशाब को बियर की तरह धीरे-धीरे पिया, फिर...': बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने किया चौंकाने वाला दावा, वीडियो वायरल
Photo- @SirPareshRawal/X

paresh Rawal Urine Statement: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक बेहद चौंकाने वाला दावा करते नजर आ रहे हैं. परेश रावल ने बताया कि एक बार उन्होंने खुद अपना पेशाब पीकर अपने टूटी हुए पैर को ठीक किया था. इस तरीके को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए थे. 'The Lallantop' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, परेश ने बताया कि उस समय वे हैदराबाद में राम गोपाल वर्मा के लिए शूटिंग कर रहे थे और साथ ही सरदार पटेल का रोल निभाने के लिए 24 किलो वजन भी कम किया था.

इसी दौरान उन्हें मुंबई आना पड़ा क्योंकि उनकी पत्नी स्वरूप संपत ब्रीच कैंडी अस्पताल में थीं और उनके दूसरे बेटे का जन्म होने वाला था.

ये भी पढें: Hera Pheri 3 Goes on Floors: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने शुरू की ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग, फैंस के बीच खुशी की लहर

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने किया चौंकाने वाला दावा

घुटनों के बल गिर पड़े थे परेश

मुंबई में आने के बाद एक दिन वह राजकुमार संतोषी की फिल्म 'घातक' के एक सीन की शूटिंग के लिए फिश मार्केट पहुंचे. यहां शूटिंग के दौरान फिसलन भरी जमीन पर एक्टर राकेश पांडे द्वारा घसीटे जाने के सीन में परेश का बैलेंस बिगड़ गया और वे घुटनों के बल गिर पड़े. गिरने के बाद उन्हें तत्काल नानावटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पैर का इलाज लंबा चलेगा.

वीरू देवगन ने दी थी सलाह

इसी बीच वीरू देवगन, जो अजय देवगन के पिता थे, अस्पताल में किसी और से मिलने आए थे. जब उन्हें परेश रावल के गिरने की खबर मिली तो वह परेश से मिलने पहुंचे और एक अनोखी सलाह दी. वीरू देवगन ने परेश से कहा, "सुबह उठकर अपना पहला यूरिन पीना. सारे फाइटर यही करते हैं, इससे तकलीफ नहीं होगी और जल्दी रिकवरी होगी. बस रात को शराब न पीना."

पेशाब को बियर की तरह धीरे-धीरे पिया

परेश रावल ने वीरू देवगन की सलाह मानी. उन्होंने लगातार 15 दिन तक सुबह उठकर अपना पहला पेशाब पिया. परेश ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने इसे बियर की तरह धीरे-धीरे पिया था. नतीजा ये निकला कि डॉक्टर भी हैरान रह गए क्योंकि जिस हड्डी के जुड़ने में ढाई महीने लगने थे, वह डेढ़ महीने में ही सही हो गई.

परेश रावल ने बताया कि इस घरेलू नुस्खे के चलते वह जल्दी सेट पर लौट आए और अपने काम की शुरुआत कर सके. इस किस्से को सुनकर शो में मौजूद सभी लोग भी चौंक गए और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.