ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30) को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा साथ मिल रहा है. चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) पर बनी इस फिल्म की मोटिवेशनल (Motivational) कहानी सभी को पसंद आ रही हैं. यही वजह है कि एक बाद एक राज्य सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री (Tax Free) कर रही हैं. जिससे फिल्म का संदेश ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके. ऐसे में बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात सरकार (Gujarat Government) ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया हैं.
गुजरात सरकार के इस फैसले के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन ने टैक्स फ्री किए जाने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (CM Vijay Rupani) को धन्यवाद दिया है.
Thank you Vijay Rupani ji @vijayrupanibjp, for rewarding our efforts and declaring Super 30 tax free in Gujarat. Team Super 30 is deeply overwhelmed by your kind gesture 🙏🏻 https://t.co/6qX0tJQgxq pic.twitter.com/HWcEyil6ZX
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 23, 2019
तो वहीं आनंद कुमार ने भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित टैक्स फ्री करने वाले राज्य के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रेरणादायक फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बाद आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी फिल्म देख सकेंगे.
Many thanks Hon’ble Gujarat CM @vijayrupanibjp ji for making #super30 tax free. Your kind gesture will help students and teachers watch the film and take its message. Thanks a lot. @iHrithik @RelianceEnt @NGEMovies @Shibasishsarkar @FuhSePhantom @super30film #vikashbahal pic.twitter.com/OKWHJTbdCr
— Anand Kumar (@teacheranand) July 23, 2019
उन्होंने मंगलवार कहा कि कुछ और राज्य के मुख्यमंत्रियों ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने बातचीत के क्रम में बताया कि बिहार के हर जिले से फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है.
उन्होंने कहा कि 'सुपर 30' फिल्म के माध्यम से एक अच्छा मैसेज देश-दुनिया में गया है. इस फिल्म के माध्यम से बिहार की एक अलग छवि बनेगी. यह फिल्म पूरी तरह से प्रेरणादायी है.
(IANS Input)