Shocking: अदिति राव हैदरी के बॉयफ्रेंड का रोल निभाने वाले इस एक्टर का हुआ निधन
अदिती रावा हैदरी के साथ फिल्म 'सम्मोहनम' में काम कर चुके तेलुगू एक्टर अमित पुरोहित का निधन हो गया. अमित हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने यहां 'पंख' और 'आलाप' जैसी फिल्मों में काम किया था. उनके निधन से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. अदिति राव हैदरी और एक्टर सुधार बाबु ने उन्हें ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है.
अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के साथ साल 2018 की पॉपुलर तेलुगू फिल्म 'सम्मोहनम' (Sammohanam) में काम कर चुके एक्टर अमित पुरोहित (Amit Purohit) का निधन (demise) हो गया. इस फिल्म में उन्होंने अदिति के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाकर दर्शकों को अपनी एक्टिंग से इम्प्रेस किया था. इस फिल्म में सुधीर बाबू लीड रोल में थे और इसका निर्देशन मोहनाकृष्णा इंद्रगंती ने किया था.
अमित के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए 'सम्मोहनम' फिल्म की टीम में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है. मोहन ने अमित की फोटो शेयर करके लिखा, "इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है. अमित पुरोहित, एक जेंटलमैन, खरे स्वभाव के प्रतिभाशाली कलाकार थे जिनके साथ मैंने काम किया. आप एक उदार व्यक्ति भी थे!!! अमित, मैं तुम्हें बेहद मिस करूंगा. मैं तुम्हें फिर से कास्ट करने का सोच रहा था. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे भाई."
सुधार बाबु (Sudheer Babu) ने भी अमित की फोटो शेयर करके लिखा, "अमित पुरोहित के निधन की खबर से बेहद दुखी हूं. उन्होंने सम्मोहनम में अमित मल्होत्रा (समीरा का एक्सबॉयफ्रेंड) का किरदार निभाया था. वो अच्छे दोस्त थे जो हर शॉट में अपना 100 प्रतिशत देते थे. एक और जवान और बेहतरीन कलाकार हमें इतने जल्दी छोड़ गया. उनकी आत्मा को शांति मिले."
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे अमित पुरोहित. तुम्हारे परिवार के साथ हमारी प्रार्थनाएं. एक विन्रम और मेहनती इंसान जो बहुत जल्दी चला गया. आपकीअतुलनीय मौजदूगी के लिए धन्यवाद."
अमित के निधन की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन उनके निधन से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में दुख' के बादल छाए हुए हैं.