![एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद और उनके पति रोहित मित्तल का हुआ तलाक एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद और उनके पति रोहित मित्तल का हुआ तलाक](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/shweta-basu-prasad-and-rohit-mitta-380x214.jpg)
एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) और उनके पति रोहित मित्तल (Rohit Mittal) ने अपनी 1 साल की शादीशुदा जिंदगी का अंत करते हुए एक दूसरे को तलाक देने का फैसला किया है. श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों को इस बात की जानकारी दी है. श्वेता ने बताया कि उन्होंने आपसी सहमति से एक दूसरे के भले के लिए अलग होने का फैसला किया है.
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट करते हुए लिखा, "रोहित मित्तल और मैंने आपसी सहमती से एक दूसरे से अलग होने और अपनी इस शादी को अंत करने का फैसला कर लिया है. कई महीनों तक सोच-विचार करने के बाद हमने कुछ ही समय पहले ये फैसला एक दूसरे के भले के लिए लिया. हर किताब कवर से कवर तक पढ़ी जाने के लिए नहीं होती और इसका ये मत्काब नहीं कि वो किताब बुरी है. कुछ चीजों को अधूरा छोड़ देना ही बेहतर होता है. धन्यवाद रोहित, उन सभी लम्हों के लिए जिनकी जगह कोई और नहीं ले सकता और मुझे हमेशा प्रोत्साहित करने के लिए. तुम्हारी आगे की जिंदगी बेहतर हो. तुम्हारी चीयर लीडर."
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रोहित और श्वेता ने दिसंबर, 2018 में एक दूसरे से शादी की थी. शादी से पहले इन्होने 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया. इनकी पहली मुलाकात फेंटम फिल्म्स (Phantom Films) में हुई थी जहां श्वेता स्क्रिप्ट कंसलटेंट के रूप में काम कर रहीं थी.