बेटी सारा के साथ अमृता सिंह पहुंची पुलिस स्टेशन, जाने क्या है पूरा मामला
अमृता सिंह के मामा मधुसूदन बिम्बेट की शनिवार को मौत हो गई. अपने मामा के अंतिम संस्कार के बाद अमृता बेटी सारा को लेकर उस बंगले पर पहुंची जहां उनके मामा रहते थे. ऐसा कहा जा रहा है कि अमृता और उनके मामा के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी सालों से विवाद चल रहा था...
अमृता सिंह (Amrita Singh) के मामा मधुसूदन बिम्बेट की शनिवार को मौत हो गई. अपने मामा के अंतिम संस्कार के बाद अमृता बेटी सारा को लेकर उस बंगले पर पहुंची जहां उनके मामा रहते थे. ऐसा कहा जा रहा है कि अमृता और उनके मामा के बीच प्रॉपर्टी को लेकर काफी सालों से विवाद चल रहा था. देहरादून (Dehradun) के क्लेमेंटाउन थाने में अमृता और मामा मधुसूदन के दोस्त डीके के बीच काफी कहासुनी हो गई. मधुसूदन और डीके अच्छे दोस्त थे इसलिए खानदान में चल रहे प्रॉपर्टी विवाद के बारे में उन्हें पता था. डीके का कहना है कि मधुसूदन काफी वक्त से बीमार थे. केयर टेकर खुशीराम ही उनकी सेवा करता था. लेकिन उनकी मौत के बाद अमृता उनकी करोड़ों की संपत्ति हथियाने आ गई हैं.
खबरों के मुताबिक अमृता जबरदस्ती कोठी का ताला तोड़कर अंदर चली गईं. जिसके बाद केयर टेकर ने अमृता पर कोठी पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में खबर कर दी. अमृता ने भी थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा. अमृता पहले ही मेल भेजकर कोठी हथियाने का आरोप लगा चुकी हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की जांच कर जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: ये है सारा अली खान की स्लिम और ट्रिम पर्सनालिटी का राज, देखें उनका ये Video
अमृता सिंह के मामा लेखक मधुसूदन बिम्बेट की करीब साढ़े चौबीस बीघे में करोड़ों की संपत्ति है. इस प्रोपर्टी को लेकर मधुसूदन और अमृता के बीच दो मुकदमे पेंडिंग हैं. मधुसूदन के केयर टेकर ने अमृता पर जबरदस्ती चाभी छिनने और कुछ लोगों के साथ मिलकर संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया है