फिल्म दंगल (Dangal)और सीक्रेट सुपरस्टार (Secret Superstar)जैसी फिल्में दे चुकी जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने कल जैसे ही फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) छोड़ने का ऐलान किया हर कोई हैरान रह गया. जायरा जैसे टैलेंट का इस तरह अलविदा कहना लोगों को बातें करने पर मजबूर कर रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर अपना पक्ष रखा है. जायरा वसीम ने जिस अंदाज में फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ा वो रवीना को जरा भी रास नहीं आया. ऐसे में रवीना ने सोशल मीडिया पर जायरा की जमकर क्लास लगाई.
रवीना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘कोई फर्क नहीं पड़ता जब 2 फिल्में कर नाम बनाने वाली फिल्म इंडस्ट्री के लिए अकृतज्ञ रहे. इन लोगों से बस यही उम्मीद करें कि ये यहां से शांति के साथ निकल जाए. अपनी पिछड़ी सोच को अपने पास रखे. यह भी पढ़े: 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम लेंगी बॉलीवुड से संन्यास, कहा- मैं ईमान से भटक गई थी
Doesn’t matter if two film olds are ungrateful to the industry that have given them all. Just wish they’d exit gracefully and keep their regressive views to themselves .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 30, 2019
इसके साथ रवीना ने यूजर को जवाब देते लिखा कि मैं अपनी इंडस्ट्री से प्यार करती हूं और उसके साथ खड़ी रहूंगी. जो सभी को मौका देती हैं. इस इंडस्ट्री में हर कोई कंधे से कंधा मिलाकर चलता है इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आप किस जाति, धर्म और जगह से हैं.
I standby and love my industry,all the opportunities it gives to everyone. Exit is your choice,reason,by all means.Just do not demean it for everyone else.The industry where all work shoulder to shoulder,no differences,caste,religion or where you come from. #Respect #indianfilms https://t.co/hRJKTfI9J8
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) June 30, 2019
आपको बता दे कि कल जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐलान किया था की वो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रही हैं. जायरा ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में आने के बाद वो अपने ईमान से भटक गईं थी और खुदको झूठा एहसास करा रहीं थी कि वो सही हैं. लेकिन वो ज्यादा देर तक अपनी असलियत से भाग नहीं पाई और अब वो धर्म (religion) के रास्ते पर लौट रही हैं.
जायरा ने कहा कि धर्म के मार्ग और उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और वो इसी पर चलना चाहती हैं. इसी के साथ उन्होंने पवित्र ग्रंथ कुरआन (Quran) में बताई गईं बातों के कुछ अंश को शेयर करके कहा कि वो अब इन्हीं सीख का पालन करते हुए अपनी जिंदगी बिताना चाहती हैं.