Poonam Pandey Death Fake News? जिंदा हैं पूनम पांडे! EX बॉयफ्रेंड विनीत का दावा, इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर फैलाई गई फर्जी खबर
(Photo : X)

Actress Poonam Pandey Death News: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अभिनेत्री पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की गई, जिसमें बताया गया कि उनका सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है. हालांकि, उनके सह-कलाकार विनीत कक्कड़ ने इस खबर को 100 प्रतिशत फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह का पब्लिसिटी स्टंट नहीं है, जैसा कि कुछ मीडिया द्वारा आरोप लगाया जा रहा है.

'रहस्यमय मौत' के बारे में बात करते हुए कक्कड़ ने कहा, "मुझे लग रहा है कि यह खबर फर्जी है. मैं पूनम को जानता हूं, वह एक मजबूत महिला हैं. मैंने शो लॉक अप में उनके साथ दो सप्ताह बिताए हैं. मैं उनके व्यक्तित्व और चरित्र को जानता हूं."

 

कक्कड़ ने कहा कि वह उनसे कंगना रनौत की 2022 की फिल्म 'धाकड़' के प्रीमियर के दौरान और हाल ही में लॉक अप निर्देशक की जन्मदिन पार्टी में मिले थे. उन्होंने कहा कि, "यह 3 या 4 महीने पहले की बात है. हमने साथ में पार्टी की और मुझे कभी नहीं लगा कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है. वह स्वस्थ दिख रही थीं और उनका मूड अच्छा था."

अभिनेता कक्कड़ ने कहा, "कुछ दिनों के भीतर आपको पता चल जाएगा कि यह फर्जी खबर है. हो सकता है कि किसी ने उसका इंस्टाग्राम अकाउंट या उसके मैनेजर का अकाउंट हैक कर लिया हो. कुछ भी हो सकता है."

उन्होंने कहा कि "यह विश्वास करना मुश्किल है कि सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बिमारी उसे हुई और कोई लक्षण नहीं थे. यह इतना अचानक कैसे हो सकता है? "मुझे नहीं पता कि यह क्यों और कौन कर रहा है. कोई कह रहा है उसका शव पुणे में है तो कोई कह रहा है कानपुर में है. जब तक उसके परिवार वाले इस पर बात नहीं करेंगे, मैं इस खबर पर यकीन नहीं करूंगा.''

उन्होंने कहा, "अभी उसके परिवार के सदस्य पहुंच से बाहर है. मैं इस मामले पर किसी और पर भरोसा नहीं करूंगा." कक्कड़ ने भावुक होकर अंत में कहा, "पूनम, तुम जहां भी हो, कृपया जल्दी आओ और अपने बारे में स्थिति स्पष्ट करो."