टीवी शो 'तारक मेहता...' के फैंस के लिए बुरी खबर, अब इस एक्ट्रेस ने शो को कहा अलविदा 

सब टीवी के पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अब एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने एग्जिट ले लिया है. शो में वो 'बावरी' की भूमिका में नजर आती थी. उनके किरदार को काफी पसंद भी किया जाता था. लेकिन हाल ही में शो के मेकर्स के साथ हुई इस बात को लेकर उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया.

मोनिका भदौरिया (Photo Credits: Instagram)

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. शो में 'बावरी' (Bawari) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monika Bhadauria) ने इस शो से एग्जिट ले लिया है. मोनिका बीते 6 साल से इस शो से जुड़ी रही हैं और उनके किरदार को भी काफी पसंद किया गया है. मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, मोनिका इस शो के लिए उन्हें मिल रहे वेतन से वो खुश नहीं थी और बढ़ोतरी की मांग कर रहीं थी. लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गई जिसके कारण उन्होंने शो से एग्जिट ले लिया.

स्पॉटबॉय पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में मोनिका ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने शो को छोड़ दिया है लेकिन वो इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती हैं. ये शो और उसके किरदार उनके दिल के करीब हैं. वो बेहतर वेतन मिलने की उम्मीद कर रहीं थी लेकिन मेकर्स ने इसे स्वीकार नहीं किया. इसलिए आपसी सहमति से उन्होंने औपचारिकताओं को पूरा करते हुए शो को छोड़ दिया है.

मोनिका ने ये भी कहा कि अगर कल को शो के मेकर्स उनकी वेतन बढ़ाकर उन्हें वापस लाना चाहते हैं तो वो जरूर आएंगी. लेकिन उन्हें विश्वास है कि ऐसा नहीं होगा और इसलिए अब वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा वकानी को वापस देखना चाहते हैं दिलीप जोशी

आपको बता दें कि शो में मोनिका 'बागा' की प्रेमिका की भूमिका में नजर आ रही थीं. उनका डायलॉग 'गलती से मिस्टेक हो गई' काफी पॉपुलर हुआ था और उनके काम को दर्शकों ने भी पसंद किया था.

Share Now

\