Actors Passed Away in 2023: बॉलीवुड एवं टीवी जगत के ये नामचीन सितारे, जिन्होंने इस वर्ष कहा दुनिया को अलविदा!
साल 2023 हिंदी सिनेमा एवं टीवी जगत के लिए कुछ अच्छा तो कुछ बहुत बुरा रहा. इस वर्ष कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड सफलता दर्ज कराई तो कुछ फ्लॉप भी रहीं, लेकिन बुरा इस मायने में रहा कि इस वर्ष कई नामचीन हस्तियों ने समय-असमय मृत्यु को गले लगाया. आइये जानते हैं उन फिल्मी दिग्गजों के बारे में जिन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली, और इस नश्वर संसार को अलविदा कहा...
के. विश्वनाथ
दक्षिण सिनेमा के विख्यात निर्माता के. विश्वनाथ का 3 फरवरी 2023 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. विश्वनाथ ने अपने करियर में 50 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया, जिसमें शंकराभरणम, सागर संगमम, स्वाती मुत्यम, सप्तपदी, कामचोर, संजोग और जाग उठा इंसान जैसी पुरस्कार विजेता फिल्में शामिल हैं. विश्वनाथ को उनके निर्देशन के लिए पुरस्कृत किया जा चुका है, जिनमें पांच राष्ट्रीय पुरस्कार, 20 नंदी पुरस्कार और 10 फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं.
सतीश कौशिक
हिंदी सिनेमा में कॉमेडी के विशेष अंदाज से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले सुविख्यात अभिनेता सतीश कौशिक का 9 मार्च 2023 को दिल्ली के बिजवासन हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. 67 वर्षीय महेंद्रगढ़ (हरियाणा) निवासी सतीश कौशिक उस समय एक फार्म हाउस की पार्टी में मौजूद थे. मिस्टर इंडिया में कैलेंडर, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के अलावा अमर अकबर एंथनी, आशिकी, मिस्टर इंडिया, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जुदाई, परदेस, दिल चाहता है और 3 इडियट्स में भी उनके अभिनय को सराहा गया. राम लखन और साजन चले ससुराल में सतीश बेस्ट कॉमेडियन का फिल्म फेयर पुरस्कार भी अर्जित कर चुके हैं. 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से अभिनय करियर शुरू करने वाले सतीश कौशिक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
गूफी पेंटल
महाभारत में शकुनी मामा की भूमिका से चर्चा में आए 78 वर्षीय गुफी पेंटल की 5 जून 2023 को हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. पेशे से मूलतः इंजीनियर गूफी पेंटल के पिता गुरुचरण पेंटल कैमरामैन थे. गूफी के भाई कंवलजीत डेंटल जो पेंटल के नाम से विख्यात थे, भी सिनेमा में लंबे समय से बतौर कॉमेडियन कार्यरत हैं. साल 1978 में फिल्म दिल्लगी से सिनेमा जगत में पदार्पण करने वाले गूफी ने 1988 में बीआर चोपड़ा के धारावाहिक महाभारत में शकुनी मामा के किरदार से सुर्खियों में आये थे.
आदित्य सिंह राजपूत
दिल्ली निवासी अभिनेता, मॉडल एवं कास्टिंग निर्देशक आदित्य सिंह राजपूत अपने सपनों को उड़ान देने माया नगरी मुंबई आये थे, मगर 22 मई 2023 को अपने बाथरूम में गिरकर उनकी दुखद मृत्यु हो गई. उनकी इस असमय मृत्यु से पूरी इंडस्ट्री हतप्रभ रह गई थी, आदित्य ने अपने छोटे से करियर में स्पिल्ट्सविला सहित कई शो में हिस्सा लिया था. इसके अलावा वह लव, आशिकी, कोड रेड, आवाज सीजन 9, बैड बॉय सीजन 4 जैसे टीवी प्रोजेक्ट में भी दिखे.
महमूद जुनियर
चार दशक से भी ज्यादा समय तक अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले जुनियर महमूद (नईम सैयद) का 8 दिसंबर 2023 को निधन हो गया, वह लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे. जुनियर महमूद ने अपने करियर की शुरुआत 1967 में फिल्म नौनिहाल से की थी. उन्होंने लगभग 265 फिल्मों में काम किया, जिसमें हिंदी के अलावा 7 अन्य भाषा की फिल्में थीं. जुनियर महमूद ने छह मराठी फिल्मों का निर्माण एवं निर्देशन भी किया. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में प्रमुख थीं, मोहब्बत जिंदगी है, सुहागरात, फरिश्ते, ब्रह्मचारी, विश्वास, राजा साब, प्यार ही प्यार, दो रास्ते इत्यादि.
जावेद खान
अभिनेता जावेद खान अमरोही का 14 फरवरी, 2023 को मुंबई में निधन हो गया. 73 वर्षीय जावेद खान ने अपने करियर की शुरुआत मिर्जा गालिब, जैसे धारावाहिकों से की थी. इसके बाद वे फिल्मों में व्यस्त हो गये. उन्होंने काफी कम समय में अंदाज, चक दे इंडिया, थ्री इडियट्स, वन्स अपॉन ए टाइम' दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, जैसी डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया. 'लगान' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. गौरतलब है कि जावेद खान का जन्मदिन ही उनके निधन का दिन भी था.
अखिल मिश्रा
3 इडियट्स में लाइब्रेरियन की भूमिका करके लोकप्रिय हुए 67 वर्षीय अखिल मिश्रा का 21 सितंबर 2023 को उनके मीरा रोड आवास पर निधन हो गया. उन्होंने उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमती, हातिम और कर्म जैसे धारावाहिकों में एवं दो दर्जन से ज्यादा फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं थी. उनकी पत्नी सुजैन बर्नेट एक जर्मन अभिनेत्री हैं.
इन सितारों ने भी इस वर्ष अंतिम सांस ली
* 49 वर्षीय अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की 20 मई, 2023 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वैभवी ने डिजिटल स्पेस समेत वेब सीरीज प्लीज अटैच्ड, क्या कसूर है अमरा का तथा छपाक एवं सिटी लाइट्स जैसी फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
* 71 वर्षीय तेलुगु फिल्मों के अभिनेता शरथ बाबू का 22 मई 2023 को बीमारी के कारण निधन हो गया.
* प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक नितेश पांडे का 24 मई, 2023 को निधन हो गया.
* तमिल सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता मनोबाला की 3 मई 2023 को बीमारी के कारण निधन हो गया, उनकी उम्र 69 वर्ष थी.
* धारावाहिक नुक्कड़ से चर्चा में आये अभिनेता समीर खाखर का 15 मार्च 2023 को बीमारी के कारण निधन हो गया. 71 वर्षीय समीर कई फिल्मों एवं सीरियलों में काम कर चुके थे.