Team India In 2023: इस साल भले ही टीम इंडिया (Team India) कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीत न पाई हो लेकिन यह साल टीम इंडिया के लिए शानदार रहा हैं. इस साल वनडे इंटरनेशनल (ODI International) से लेकर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने कुल 11 द्विपक्षीय सीरीज खेली और इनमें से 9 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. इसके साथ ही इस साल हुए दोनों आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बनाई. AI Images Of Indian Cricketers: कुछ इस अंदाज में नजर आए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
वनडे सीरीज में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल
बता दें कि टीम इंडिया के लिए नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से हुई. यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया. इसके बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अपनी सरज़मीं पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से जीती. हालांकि मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को घरेलू मैदानों पर 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा. इस सीरीज का बदला टीम इंडिया ने सितंबर में हुई वनडे सीरीज में कंगारुओं को हराकर लिया. टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के पहले हुई इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. इस बीच टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत दर्ज की थी.
तीन टी20 सीरीज कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल
इस साल टीम इंडिया ने चार टी20 सीरीज खेली. जनवरी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड को भी 2-1 से रौंदा था. अगस्त में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया ने आयरलैंड को 2-0 से और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी थीं.
टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल
इस साल टीम इंडिया ने महज दो टेस्ट सीरीज खेली. पहली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थीं. जिसमें टीम इंडिया ने चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से जीता. इसके बाद जुलाई में वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 1-0 से हराकर टेस्ट सीरीज पर अपना कब्जा जमाया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ये मुकाबला इंग्लैंड के 'दी ओवल' में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा और वह लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा करने से चूक गई.
वर्ल्ड कप में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल
नंवबर में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जबरजस्त प्रदर्शन किया. अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बनाई थी लेकिन फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस तरह 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया.
एशिया कप में कुछ ऐसा रहा टीम इंडिया का हाल
इस साल भले ही आईसीसी टूर्नामेंट्स टीम इंडिया भी नहीं जीत पाई लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को करारी शिकस्त देते हुए एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा किया.