राहुल गांधी पर भड़का चौकीदार बना एक्टर सवि सिद्धू, 'चौकीदार चोर है' कमेंट पर जताई नाराजगी
सवि सिद्धू (Photo Credits: Youtube)

बॉलीवुड की कई सारी पॉपुलर फिल्मों में काम कर चुके एक्टर सवि सिद्धू (Savi Sidhu) आज अपने गुजारे के लिए मुंबई (Mumbai) के परेल (Parel) इलाके स्थित वॉचमैन की नौकरी कर रहे हैं. सवि ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. प्रियंका और राहुल द्वारा पीएम मोदी (PM Modi) पर की गई टिप्पणी को लेकर वो उनपर बेहद नाराज हैं. बीजेपी (BJP) के 'मैं भी चौकीदार' (Main Bhi Chowkidar) कैंपेन को लेकर बात करते समय सवि ने कांग्रेस पर अपना गुस्सा व्यक्त किया.

सवि का कहना है कि वोट बैंक हासिल करने के लिए इस तरह से वॉचमैन को बीच में नहीं घसीटा जाना चाहिए. बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत की. राफेल मुद्दे को लेकर राहुल गांधी कई बार पीएम मोदी पर 'चौकीदार चोर है' का टैग लगाते आए हैं. पीएम मोदी के इस नए कैंपेन की शुरुआत के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे बीजेपी नेताओं ने अपने नाम के आगे 'चौकीदार' जोड़ लिया.

अब राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' कमेंट पर बात करते हुए सवि ने कहा, "चंद वोटों के लिए सभी चौकीदारों को गलत तरह से नहीं दर्शाया जाना चाहिए. नरेंद्र मोदी तो भीष्म पितामाह सामान हैं और फिर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हार्दिक पटेल ये सभी उनसे छोटे हैं. उन्हें उनके प्रति गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

आपको बता दें कि सवि ने ब्लैक फ्राइडे, पांच, गुलाल, पटियाला हाउस और बेवकूफियां जैसी नामचीन फिल्मों में काम किया है. सवि ने बताया कि स्वास्थ संबंधित समस्याओं के चलते वो फिल्मों से दूर थे और अब जब वो लौटें तो उन्हें काम की तलाश में वॉचमैन का काम करना पड़ रहा है. ये सब वो अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए कर रहे हैं.