मीका सिंह छेड़छाड़ मामला: अबू धाबी की अदालत ने नहीं दी मीका सिंह को राहत, उठाया ये कड़ा कदम

ब्राजीलियन मॉडल को अश्लील मैसेजेस भेजने के इल्जाम में फंसे मीका सिंह को लेकर अबू धाबी की कोर्ट ने ये सख्त कदम उठाया है

मिका सिंह (Photo Credits: Instagram)

मीका सिंह (Mika Singh) को गुरुवार की शाम को अबू धाबी (Abu Dhabi) -दुबई (Dubai) की अदालत ने वापस पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. 17 वर्षीय ब्राजीलियन मॉडल (Brazilian Model) को आपत्तिजनक मैसेजेस भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में मीका को गुरुवार की दोपहर को रिहा भी कर दिया गया था. लेकिन उन्हें उसी दिन कोर्ट में पेश होना था.

गुरुवार शाम को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उन्हें वापस पुलिस हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, उन्हें अबू धाबी जेल में भेजा गया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं आई है कि उन्हें कितने दिनों तक हिरासत में रखा जाएगा. खबर है कि पुलिस उनसे इस मामले में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: दुबई पुलिस ने मीका सिंह को किया रिहा, आज होगी कोर्ट में पेशी

बताया जा रहा है कि मीका सिंह ने उस मॉडल को आपत्तिजनक फोटोज भेजे थे जिसके बाद उनपर मामला दर्ज किया गया था. इस पूरे मामले में अपना बयान जारी करते हुए यूएई (UAE) से इंडियन एम्बेसडर (Indian Ambassador) नवदीप सिंह सूरी ने कहा, "अभी वो पुलिस हिरासत में हैं. हमारी टीम वहां है और हम उनकी सुरक्षित रिहाई पर काम कर रहे हैं."

उन्होंने ये बताया कि गुरुवार के दिन इंडियन एम्बेसडर्स की मदद के चलते उहें रिहा कर दिया गया था.

 

 

Share Now

\