Confirmed: शाहरुख खान की फिल्म 'बॉब बिस्वास' में अभिषेक बच्चन को मिला लीड रोल, ये रही डिटेल्स
अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म की घोषणा कर दी गई है. अभिषेक जल्द ही सुजॉय घोष की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आएंगे.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अगली फिल्म की घोषणा कर दी गई है. अभिषेक जल्द ही सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) की बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के बैनर तले बन रही फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) में नजर आएंगे. सुजॉय घोष के साथ रेड चिलीज की पिछली फिल्म ‘बदला’ (Badla) बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल साबित हुई थी और क्रिटीक्स द्वारा भी फिल्म को बेहद सरहाया गया था.
बता दें कि ‘बॉब बिस्वास' की कहानी एक काल्पनिक किरदार कॉन्ट्रैक्ट किलर की है जिसने कई दर्शकों की कल्पनाओं पर कब्जा करते हुए, तुरंत सिनेमा की लोककथाओं में प्रवेश किया है. ‘बॉब बिस्वास’ पर ये एक स्पिन-ऑफ फिल्म बनाई जा रही है, जिसमें उन्हें लीड रोल के रूप में दिखाया जाएगा, जहां प्रशंसकों को उनके दोहरे स्वभाव के कई और पहलू देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने की ‘हैप्पी न्यू ईयर 2’ की मांग, यूजर्स ने कहा- दोबारा नहीं झेला जाएगा
यह फिल्म दीया अन्नपूर्णा घोष (Diya Annapurna Ghosh) द्वारा निर्देशित की जाएगी. इस फिल्म के साथ दिया पहली बार फीचर फिल्म का निर्देशन कर रही है. उनकी पिछली शॉर्ट फिल्म को 2018 में प्रतिष्ठित कांन्स फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया था.
रेड चिलीजज एंटरटेनमेंट के मुख्य परिचालन अधिकारी गौरव वर्मा कहते हैं, "अगर याद करें तो पिछली कुछ फिल्मों से बॉब बिस्वास सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पात्रों में से एक हैं. मुख्य किरदार में अभिषेक बच्चन और दिया के निर्देशन के साथ, हम इस तरह के एक असाधारण चरित्र को रूप देने के लिए उत्साहित हैं."
'बॉब बिस्वास' का निर्माण गौरी खान (Gauri Khan), सुजॉय घोष और गौरव वर्मा द्वारा किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग 2020 के शुरुआत में शुरू होगी और उसी साल रिलीज की जाएगी.