आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच खबर है कि वो जल्द ही अपना सबसे चर्चित टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का चौथा सीजन लेकर आ रहे हैं. सामाजिक मुद्दों पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाले इस शो में आमिर खान ने अब तक कई सारे जरूरी मुद्दों पर बातचीत की. अब कहा जा रहा है कि शो के आनेवाले सीजन में आमिर समाज में रेप, छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर बात करेंगे और दर्शकों को इसके बारे में जागरूक करेंगे.
बॉलीवुड में 'मी टू' अभियान के चलते अब तक कई नामचीन हस्तियों पर छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है. इंडस्ट्री में कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपनी आपबीति सुनाते हुए अपनी कहानी को सभी के सामने रखा. इसके बाद आमिर खान और अक्षय कुमार समेत कई ऐसे कलाकारों ने इस तरह के घिनोने अपराध के विरोध में अपनी आवाज उठाई व पीड़ितों का समर्थन किया.
आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव ने भी शपथ ली कि जिन लोगों पर इस तरह के आरोप तय हो चुके हैं, वो उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे. सुभाष कपूर की आनेवाली फिल्म 'गुलशन कुमार' बायोपिक से भी उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपने हाथ खड़े कर लिए. उन्होंने ट्विटर पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए वर्क प्लेस पर महिलाओं के साथ होने वाले हैरेसमेंट का विरोध किया.
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 10, 2018
अब एक तरफ जहां दर्शक आमिर की फिल्म का इंतजार कर रहे हैं वहीं 'सत्यमेव जयते' सीजन 4 को लेकर भी उन्हें काफी उम्मीदें हैं.