ए आर रहमान ने कांस में किया इफ्तार

ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर रहमान ने कांस में अपने रमजान रोजा को तोड़कर इफ्तार किया.

ए आर रहमान (Photo Credits: Instagram)

ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर रहमान (A. R Rahman) ने कांस (Cannes) में अपने रमजान रोजा को तोड़कर इफ्तार किया.

रहमान यहां अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'ले मस्क' के प्रोमोशन के लिए आए हैं, जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल में इंटेल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

एक तस्वीर में वह हाथों में सेब का जूस लिए नजर आ रहे हैं और टेबल पर सलाद रखा है.

तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "रात के 8.51 बजे इफ्तार"

वहीं दूसरी तस्वीर उन्होंने पोस्टर की साझा की है, जिस पर लिखा है, "गाने की खुशबू : ए. आर रहमान दरा एक संगीत संवेदी अनुभव."

Share Now

\