ए आर रहमान ने कांस में किया इफ्तार
ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर रहमान ने कांस में अपने रमजान रोजा को तोड़कर इफ्तार किया.
ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर रहमान (A. R Rahman) ने कांस (Cannes) में अपने रमजान रोजा को तोड़कर इफ्तार किया.
रहमान यहां अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'ले मस्क' के प्रोमोशन के लिए आए हैं, जिसे कांस फिल्म फेस्टिवल में इंटेल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
एक तस्वीर में वह हाथों में सेब का जूस लिए नजर आ रहे हैं और टेबल पर सलाद रखा है.
तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "रात के 8.51 बजे इफ्तार"
वहीं दूसरी तस्वीर उन्होंने पोस्टर की साझा की है, जिस पर लिखा है, "गाने की खुशबू : ए. आर रहमान दरा एक संगीत संवेदी अनुभव."
Tags
संबंधित खबरें
AR Rahman Birthday: संगीतकार ए.आर. रहमान के 59वें जन्मदिन पर लोगों का उमड़ा प्यार, चिरंजीवी और राम चरण समेत कई दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं
ऑस्कर शॉर्टलिस्टिंग से कान्स तक की अपनी जर्नी पर बोले ‘Homebound’ एक्टर विशाल जेठवा- मुझे अपने सफर से मिलती है प्रेरणा
Indian Railway's 'Lucky Yatra' Experiment Fail: भारतीय रेलवे का पुरस्कार विजेता 'लकी यात्रा' एक्सपेरिमेंट हुआ फेल, कान्स लायन ग्रैंड प्रिक्स विनर कैम्पेन बंद
Alia Bhatt Cannes 2025 Look: रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट ने लूटी महफिल, शीयर नेट गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत (View Pic)
\