Transrail Lighting IPO की लिस्टिंग पर मिल सकता है बड़ा मुनाफा, ग्रे मार्केट में लगातार भाग रहा शेयर

Transrail Lighting IPO GMP : ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. अजन्मा होल्डिंग्स के पास मुंबई स्थित इस कंपनी में 83.22% हिस्सेदारी है.

Transrail Lighting IPO GMP

Transrail Lighting IPO GMP : ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने 839 करोड़ रुपये के अपने आईपीओ के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुला और आज 23 दिसंबर को बंद होगा. ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 1,39,16,742 शेयरों के मुकाबले 11,90,30,940 शेयरों के लिए बोली लगाई जा चुकी हैं, यानी 8.55 गुना अधिक अभिदान प्राप्त हुआ है.

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. साथ ही इसमें प्रवर्तक अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई जाएगी. अजंमा होल्डिंग्स के पास वर्तमान में मुंबई स्थित कंपनी में 83.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और टाटा म्यूचुअल फंड सहित बड़े (एंकर) निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, पूंजीगत व्यय का समर्थन करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.

ट्रांसरेल लाइटिंग भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है. यह मुख्य रूप से बिजली पारेषण और वितरण कारोबार क्षेत्र में कार्यरत है। इसकी 58 से अधिक देशों में उपस्थिति है.

Transrail Lighting IPO GMP Today

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के शेयर बाजार में खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में तगड़े लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट में इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 432 रुपये के ऊपर 612 रुपये यानी 41.67% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-DAM Capital Advisors IPO को अब तक मिला 13 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP बने रॉकेट, चेक करें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\