Tesla India के प्रमुख प्रशांत मेनन ने दिया इस्तीफा, एलन मस्क की कंपनी जल्द भारत में करेगी एंट्री!
टेस्ला इंडिया के प्रमुख प्रशांत मेनन ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब टेस्ला भारत में अपनी एंट्री की अंतिम तैयारियों में जुटी है.
टेस्ला इंडिया (Tesla India) के प्रमुख प्रशांत मेनन ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब टेस्ला भारत में अपनी एंट्री की अंतिम तैयारियों में जुटी है. कंपनी ने दिल्ली और मुंबई में अपने डीलरशिप स्थानों को भी अंतिम रूप दे दिया है.
लगभग नौ वर्षों तक टेस्ला के साथ किया काम
प्रशांत मेनन पिछले नौ सालों से एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली कंपनी टेस्ला से जुड़े हुए थे और पिछले चार सालों से टेस्ला इंडिया के बोर्ड चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने साल 2021 में पुणे में टेस्ला का भारतीय कार्यालय शुरू किया था. टेस्ला कई बार भारत में एंट्री की योजना बना चुकी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से बात आगे नहीं बढ़ पाई थी. अब जाकर कंपनी ने भारत में आने की ठोस तैयारी कर ली है.
भारत में टेस्ला की योजनाएँ
टेस्ला भारत में अपनी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEVs) को अगस्त 2025 से पहले लॉन्च करने की योजना बना रही है. प्रारंभिक चरण में, कंपनी प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में 10,000 यूनिट्स आयात करने की योजना बना रही है. यह सभी वाहन जर्मनी के बर्लिन संयंत्र से पूरी तरह निर्मित इकाइयों (CBUs) के रूप में आयात किए जाएंगे. यदि भारतीय सरकार आयात शुल्क में और छूट देती है, और आयातित यूनिट्स की संख्या बढ़ाती है, तो टेस्ला अपनी आपूर्ति बढ़ाने के लिए तैयार है.
टेस्ला ने भारत में आने से पहले पुरानी बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को रिफंड देना भी शुरू कर दिया है. साथ ही, कंपनी ने देश में स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है.
टेस्ला की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक को भी मिली मंजूरी
टेस्ला की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink (स्टारलिंक) को भी भारत में काम करने के लिए जरूरी लाइसेंस हासिल करने की अनुमति मिल गई है. इससे टेस्ला की भारत में भविष्य की योजनाओं को एक और मजबूती मिली है.
टेस्ला की भारत में एंट्री से भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है, जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.