Stocks to Watch Today, December 11 : गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) से संकेत मिल रहा है कि भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) आज 11 दिसंबर को कारोबार की धीमी शुरुआत कर सकता है. मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1.59 अंक की बढ़त के साथ 81,510 अंक पर बंद हुआ. वहीँ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8.95 अंक (0.04%) की गिरावट के साथ 24,610 अंक पर बंद हुआ. इस बीच आज 11 दिसंबर को निवेशकों को घरेलू शेयर बाजार में रिलायंस पावर (NSE: RPOWER) समेत कुछ अन्य शेयरों से मुनाफा कमाने की उम्मीद है. आज निवेशकों का फोकस इन शेयर प्राइस (Stocks in News) पर रहने की उम्मीद है. जिमसें भारती एयरटेल (NSE: BHARTIARTL), टेक महिंद्रा (NSE: TECHM), रिलायंस इंडस्ट्रीज (NSE: RELIANCE), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NSE: NTPCGREEN), एचडीएफसी बैंक (NSE: HDFCBANK), अदानी पोर्ट्स (NSE: ADANIPORTS), मारुति सुजुकी (NSE: MARUTI), एलएंडटी (NSE: LT), एलटीआईएम (NSE: LTIM), Awfis स्पेस सॉल्यूशंस (NSE: AWFIS), एचजी इंफ्रा (NSE: HGINFRA) और इंडियन ओवरसीज बैंक (NSE: IOB) शामिल हैं.
10 दिसंबर को कैसा रहा घरेलू बाजार का हाल?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,034 शेयर हरे और 1,925 लाल निशान में बंद हुए, जबकि 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, टाइटन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक टॉप गेनर्स थे. वहीं, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एक्सिस बैंक, मारुति, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स थे.
यह भी पढ़े-Vishal Mega Mart IPO को लेकर बड़ी अपडेट, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.