NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ कब खुलेगा? जानें प्राइस बैंड, GMP, लॉट साइज से जुड़ी अपडेट
NTPC Green Energy IPO Update : सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को सेबी से आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली है.
NTPC Green Energy IPO : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. पिछले हफ्ते ही 10,000 करोड़ रुपये के एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को सेबी से हरी झंडी मिली और अब इसे जल्द से जल्द पेश करने की योजना बनायीं जा रही है.
सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को 28 अक्टूबर को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली. कंपनी की ओर से 18 सितंबर को सेबी के पास आईपीओ पेपर जमा किए गए थे.
इस आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर जारी किए जाएंगे. ऑफर में पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षण भी शामिल है और कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को आईपीओ में छूट दी जाएगी.
कंपनी ने बताया कि नए इश्यू से प्राप्त 7,500 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) द्वारा लिए गए कुछ बकाया लोन के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान एवं पूर्व भुगतान के लिए किया जाएगा.
हालांकि अभी तक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन आईपीओ इसी महीने लॉन्च होने की पूरी संभावना है. आने वाले दिनों में इस आईपीओ के प्राइस बैंड और लॉट साइज की भी घोषणा की जाएगी.
वहीं, खुलने की तारीख के ऐलान से पहले ही ग्रे मार्केट (NTPC Green Energy IPO GMP) में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को लेकर काफी दिलचस्पी देखी जा रही है. इससे इसके अच्छे प्रदर्शन का संकेत मिल रहा है.
यह भी पढ़े-Afcons Infrastructure IPO की शेयर बाजार में फ्लॉप एंट्री, 7% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट
गौरतलब हो कि एनटीपीसी ग्रीन के पास 14,696 मेगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है. इसमें से 2,925 मेगावाट की क्षमता परिचालन में और 11,771 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट्स मिल चुके हैं. इसके अतिरिक्त 10,975 मेगावाट की क्षमता के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इसे मिलाकर एनटीपीसी ग्रीन का पोर्टफोलियो 25,671 मेगावाट का हो जाता है.
एनटीपीसी ग्रीन के पास 37 सौर परियोजनाओं और 9 पवन परियोजनाओं में 15 ऊर्जा खरीदार हैं और यह सात राज्यों में 11,771 मेगावाट की 31 रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स निर्माण की प्रक्रिया में है.
31 अगस्त तक इसकी परिचालन क्षमता छह राज्यों में सौर परियोजनाओं की 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं की 100 मेगावाट थी.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का परिचालन राजस्व वित्तीय वर्ष 2022 में 910.42 करोड़ रुपये से 46.82 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में 1,962.60 करोड़ रुपये हो गया.
वित्तीय वर्ष 2022 में कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) 94.74 करोड़ रुपये से 90.75 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में 344.72 करोड़ रुपये हो गया.