Stock Market Open Today? 1 नवंबर को क्या खुला रहेगा शेयर बाजार, कितने बजे है दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग?

Diwali Muhurat Trading 2024 Date Time : शेयर मार्केट में दशकों से दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) कि परंपरा चली आ रही है.

is market open today

Is Stock Market Closed On 1st November : देशभर में दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. हालांकि इस साल दिवाली 31 अक्टूबर को है या 1 नवंबर को इसे लेकर लोगों में बड़ा कंफ्यूजन था. इस बीच निवेशकों के मन में यही सवाल उठा कि भारतीय शेयर बाजार में दिवाली की छुट्टी कब है और दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग कब होगी?

हर साल की तरह इस बार भी दिवाली के मौके पर घरेलू शेयर मार्केट बंद है. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भी किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया जाएगा. शेयर बाजार के सभी सेगमेंट इक्विटी, डेरिवेटिव और सिक्योरिटी लेंडिंग और बोरोविंग (SLB) सबका कामकाज बंद रहेगा. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी नहीं खुलेंगे.

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार 1 नवंबर 2024 को दिवाली की छुट्टी है. जबकि 31 अक्टूबर को घरेलू बाजार खुला था.

शेयर बाजार के छुट्टियों के कैलेंडर के मुताबिक, वर्ष 2024 में कुल 16 दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी कोई-लेनदेन नहीं होगा और घरेलू बाजार बंद रहेंगे.

1 नवंबर को है मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें समय?

दीवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा दशकों से है. दीवाली के दिन बाजार को विशेष रूप से शाम को एक घंटे के लिए कारोबार के लिए खोला जाता है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है। इस दिन शेयर बाजार सुबह नहीं बल्कि शाम में एक घंटे के लिए खुलता है. इसे दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) भी कहते हैं.

यदि आप दिवाली 2024 के शुभ दिन शेयर मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग करना चाहते है तो तैयार रहें. इस साल एक घंटे का विशेष दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को शाम 6 बजे से 7 बजे तक होगा.

यह भी पढ़े-8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को लेकर जल्द आएगी बड़ी खबर! दिवाली के शुभ मौके पर आया ये अपडेट

Share Now

\