इंटेल करने जा रही है 20% से अधिक कर्मचारियों की छंटनी! रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

Intel layoffs : दुनिया की प्रमुख चिप निर्माता कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन (Intel Corporation) एक बड़े फैसले की ओर बढ़ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स की संख्या में 20% से अधिक की कटौती करने की योजना बना रही है. यह कदम नए सीईओ लिप-बु टैन (Lip-Bu Tan) के नेतृत्व में कंपनी के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के लिए शुरू किए गए प्रयास का हिस्सा है.

क्यों हो रही है छंटनी?

रिपोर्ट के अनुसार, इंटेल पर बीते कुछ समय से गंभीर वित्तीय दबाव बना हुआ है. कंपनी को एएमडी (AMD) और एनवीडिया (Nvidia) जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही, चिप निर्माण के क्षेत्र में अपना प्रमुख स्थान बनाए रखने में भी इंटेल को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

पिछले साल भी कंपनी ने 15,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. उस समय कंपनी के कुल कर्मचारी 1,24,800 थे, जो अब घटकर 1,08,900 रह गए हैं. इस साल की नई छंटनी के बाद यह संख्या और कम हो जाएगी.

फोकस अब कोर बिज़नेस पर

रिपोर्ट के मुताबिक, नई रणनीति के तहत सीईओ लिप-बू टैन ने कंपनी के कोर बिजनेस, जैसे कि एडवांस चिप डिजाइन (Advanced Chip Design) और मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing), पर फोकस करने का निर्णय लिया है. साथ ही, जो क्षेत्र लाभदायक नहीं हैं, उन्हें धीरे-धीरे बंद किया जा सकता है. इंटेल विज़न कॉन्फ्रेंस (Intel Vision Conference) में अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान, टैन ने स्वीकार किया, कि कंपनी के सामने भारी चुनौतियां हैं. उन्होंने यह भी कहा, की ‘यह बदलाव एक दिन में नहीं होगा, लेकिन मुझे विश्वास है, कि हम वहां पहुंचेंगे.’

एआई रेस में पिछड़ रही है इंटेल

इंटेल की मौजूदा चुनौतियां सिर्फ एएमडी और एनवीडिया जैसी कंपनियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं हैं. असली वजह यह है, कि इंटेल तेजी से बदलती तकनीक, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दिशा में समय रहते कदम नहीं बढ़ा सकी है.

जहां एक ओर एनवीडिया ने एआई और हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के क्षेत्र में तेजी से इनोवेशन कर खुद को दुनिया की सबसे मूल्यवान सेमीकंडक्टर (Semiconductor) कंपनी बना लिया, वहीं इंटेल अब भी पारंपरिक चिप डिजाइन और रणनीतियों में उलझी हुई नजर आती है.

विस्तार योजनाओं पर ब्रेक

इंटेल ने अपनी ओहायो (Ohio) में बन रही विशाल चिप निर्माण फैक्ट्री की योजना को फिलहाल रोक दिया है. यह प्रोजेक्ट कभी दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माण यूनिट बनने वाला था, लेकिन मौजूदा आर्थिक हालात और कंपनी के पुनर्गठन प्रयासों के चलते यह विस्तार भी फिलहाल रोक दिया गया है.

आने वाली तिमाही रिपोर्ट पर निगाहें

इंटेल इस गुरुवार को अपनी पहली तिमाही (Q1) की रिपोर्ट पेश करने वाली है. इस रिपोर्ट से टैन के नेतृत्व में चल रहे पुनर्गठन की दिशा और स्थिति को लेकर और भी स्पष्ट जानकारी मिलने की उम्मीद है.

इंटेल का यह बड़ा फैसला जहां एक ओर कर्मचारियों के लिए चिंता का कारण है, वहीं दूसरी ओर कंपनी के लिए एक नया मोड़ भी हो सकता है. अगर यह पुनर्गठन सफल होता है, तो इंटेल दोबारा से तकनीकी दुनिया में अपना प्रमुख स्थान स्थापित कर सकती है.