बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने की 9335 करोड़ की कमाई, Patanjali Foods Share पर दिखा असर

Patanjali Foods Share Price : शुक्रवार को पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे.

Stock Market Updates

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद की कुल आमदनी पिछले वित्त वर्ष में 23.15% बढ़कर 9,335.32 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी रजिस्ट्रार को दी सूचना में कहा कि इसमें पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) और समूह की अन्य इकाइयों से आय शामिल है.

जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में पतंजलि आयुर्वेद की अन्य आय 2,875 करोड़ रुपये रही जबकि एक वर्ष पहले इसी अवधि में यह 46.18 करोड़ रुपये थी. पतंजलि के खाद्य कारोबार में बिस्कुट, घी, अनाज और न्यूट्रास्युटिकल्स शामिल हैं.

परिचालन से इसकी आय पिछले वित्त वर्ष के लिए 14.25 प्रतिशत घटकर 6,460.03 करोड़ रुपये रही. पतंजलि आयुर्वेद द्वारा 1 जुलाई 2022 को अपने खाद्य कारोबार को पतंजलि फूड्स को हस्तांतरित करने से राजस्व प्रभावित हुआ.

यह भी पढ़े-NTPC Green Energy IPO शेयर अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस, जानें- GMP और लिस्टिंग की तारीख

वित्त वर्ष 2023-24 में इसका कुल लाभ पांच गुना होकर 2,901.10 करोड़ रुपये हो गया. पतंजलि आयुर्वेद की आमदनी वित्त वर्ष 2022-23 में 7,533.88 करोड़ रुपये और कुल मुनाफा 578.44 करोड़ रुपये रहा. गैर-सूचीबद्ध इकाई पतंजलि आयुर्वेद की कुल आय वित्त वर्ष 2022-23 में 7,580.06 करोड़ रुपये थी.

बीते शुक्रवार को पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े. यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 1799.40 रुपये तक पहुंच गया. 2 सितंबर को पतंजलि फूड्स के शेयर 1969.45 रुपये तक चढ़े. हालांकि आज 25 नवंबर को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर की क्लोजिंग लगभग 2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,758.25 रुपये के स्तर पर पहुंचा. जून 2024 में शेयर 1244 रुपये तक गिरा.

Share Now

\