Adani Share Price: अडानी समूह के शेयरों में बड़ी उछाल, अडानी पावर 20% चढ़ा, अडानी ग्रीन में भी 14% की तेजी, ये बना टॉप गेनर

Adani Group Share Price : अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में आज तेजी थी. अडानी एंटरप्राइजेज 7.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ निफ्टी 50 का टॉप गेनर था. जबकि अडानी पोर्ट्स 5.25 प्रतिशत, अडानी ग्रीन एनर्जी 13.52 प्रतिशत, अडानी पावर 20 प्रतिशत और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 12.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ.

(Photo Credits ANI)

अडानी समूह की सभी 11 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को बड़ी बढ़ोतरी देखी गई. अडानी पावर (Adani Power Share Price) में 20 प्रतिशत और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Share Price) में लगभग 14 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. जबकि अडानी पावर का मूल्य 539.85 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया, अडानी ग्रीन एनर्जी का मूल्य 120 रुपये प्रति शेयर तक उछले.

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions Share Price) में भी 14.38 प्रतिशत, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas Share Price) में 13 प्रतिशत तथा एनडीटीवी (NDTV Share Price) में 12.50 प्रतिशत की तेजी बीएसई (BSE)  में रही.

वहीँ, फ्लैगशिप अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Share Price) का शेयर करीब 7% बढ़कर 2,382 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. बेंचमार्क निफ्टी 50 पर यह शेयर अपने प्रतियोगियों के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा.

अडानी पोर्ट्स (Adani Ports Share Price) में 5.25 फीसदी, अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements Share Price) में 4.66 फीसदी, एसीसी (ACC Share Price)  में 4.71 फीसदी, सांघी इंडस्ट्रीज (Sanghi Industries Share Price) में 3.5 फीसदी और अडानी विल्मर (Adani Wilmar Share Price) में 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के चलते सोमवार के कारोबार में अडानी समूह के सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

सेंसेक्स, निफ्टी में उछाल

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा. बाजार के सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.62 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 76,499.63 और निफ्टी 90.10 अंक या 0.39 प्रतिशक की तेजी के साथ 23,176.05 पर था. शेयर बाजार में बढ़त के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियां का मार्केटकैप 6 लाख करोड़ रुपये बढ़कर करीब 423 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

वही रुपया भी अपने सबसे निचले स्तर से उबर कर शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे बढ़कर 86.49 पर पहुंच गया.

यह भी पढ़े-चौतरफा बिकवाली से एक ही दिन में निवेशकों के 10.98 लाख करोड़ रुपये डूबे

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\