टाटा मोटर्स कंपनी समूह की अक्टूबर में वैश्विक थोक बिक्री 19 फीसदी घटी
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) समूह ने मंगलवार को अक्टूबर में अपनी वैश्विक थोक बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, जो 89,108 वाहनों की रही, जिसमे जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) भी शामिल है. समूह के अनुसार, टाटा मोटर्स के सभी वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू की थोक बिक्री अक्टूबर 2018 की तुलना में समाक्षाधीन माह में 36 प्रतिशत घटकर 28,478 वाहनों की रह गई.

समूह की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "अक्टूबर 2019 में सभी यात्री वाहनों की थोक बिक्री 60,630 वाहनों की रही, जो अक्टूबर 2018 से सात प्रतिशत कम है."

यह भी पढ़ें: रमजान मुबारक 2019: टाटा मोटर्स अपने नए विज्ञापन ‘कतरा-कतरा नेकी’ के जरिए दे रहा है प्यारा संदेश, जरूर देखें यह खूबसूरत वीडियो

बयान के अनुसार, "जगुआर लैंड रोवर की वैश्विक थोक बिक्री 47,278 वाहनों की रही. जगुआर की थोक बिक्री 12,367 वाहनों की रहीं, जबकि लैंड रोवर की थोक बिक्री समीक्षाधीन माह में 34,911 वाहनों की रही."